पैट कमिंस के बाद अब ब्रेट ली ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, बोले- यहां के लोगों से जो प्यार मिला उनको इस हालात में..

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. पूर्व क्रिकेटर ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 1 बिटकॉइन (लगभग 42 लाख रुपए) दान में दिए हैं. सोशल मीडिया पर ली ने इस बात की जानकारी साझा की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पैट कमिंस के बाद अब ब्रेट ली ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, बोले- यहां के लोगों से जो प्यार मिला उनको इस हालात में..

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. पूर्व क्रिकेटर ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 1 बिटकॉइन (लगभग 42 लाख रुपए) दान में दिए हैं. सोशल मीडिया पर ली ने इस बात की जानकारी साझा की है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड' को 50,000 डॉलर दान में दिए थे. पैट कमिंस के बाद ब्रेट ली ने भी अपनी ओर से मदद करते भारतीयों का दिल जीत लिया है. ब्रेट ली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारत मेरा दूसरा घर है. ‘मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान यहां के लोगों से जो प्यार मिला और मेरे संन्यास के बाद मेरे दिल में एक खास जगह है. इस संकट में लोगों को मरते हुए देखना दुख देने वाला है, ऐसे में मैं उनकी मदद के लिए अपनी ओर से थोड़ा योगदान देना चाहता हूं.'

ब्रेट ली ने पैट कमिंस को भी भारत के पीएम फंड में दान के लिए वेलडन कहा है, बता दें कि कमिंस आईपीएल में केकेआर की ओर से खेल रहे हैं तो वहीं ली आईपीएल में कमेंट्री किया करते हैं.  कमिंस औऱ ली के इस कदम की भारतीय खूब तारीफ कर रहे हैं. पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में मदद के तौर पर 37 लाख रुपए दिए थे.

बता दें कि इस समय आईपीएल चल रहा है, कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोरोना वायरस की रफ्तार को देखकर आईपीएल छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन बीसीसीआई  ने विदेशी प्लेयर्स को कहा है कि, आईपीएल के खत्म होने के बाद हर एक खिलाड़ी को सुरक्षित घर पहुंचाएंगे. तभी हमारे लिए यह आईपीएल खत्म होगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 10 साल में 5 बार पलटी मारने वाले Nitish Kumar क्या एक बार फिर गठबंधन तोड़ सकते हैं?