AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहलरे भारतीय टीम जमकर अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही है. वहीं, पर्थ में भारतीय टीम सेंटर विकेट प्रैक्टिस मैच खेलकर टेस्ट मैच के लिए खुद को तैयार कर रही है. बता दें कि सेंटर विकेट अभ्यास मैच में भारत के खिलाड़ी एक दूसरे खिलाफ खेल रहे हैं. पर्थ में यह सेंटर विकेट प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. सेंटर विकेट प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, ऋषभ पंत भी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं. सेंटर विकेट प्रैक्टिस मैच में पंत को नीतीश रेड्डी ने आउट हुए. पंत 19 रन बनाकर आउट हुए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अभ्यास मैच में कुछ बेहतरीन शॉट मारे लेकिन बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रहे हैं.
कोहली भी अभ्यास मैच में 15 रन ही बना सके. कोहली एक बार फिर स्लिप में कैच कर लिए हैं. विराट कोहली को मुकेश कुमार ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. ऐसे में अब जब पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा तो यह देखना होगा कि क्या कोहली पर्थ की तेज पिच पर स्लिप में कैच आउट होने से खुद को कैसे बचा पाते हैं.
बता दें कि वाका (WACA) की पिच दुनिया में सबसे तेज मानी जाती है. इस मैच में भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे थे.
केएल राहुल की लगी चोट
अभ्यास मैच में राहुल को बल्लेबाजी करने को दौरान चोट लग गई है. एक बाउंस लेती गेंद राहुल की दाहिने कोहनी पर लगी जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा है. चोट के कारण राहुल रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए. इस मैच में गेंदबाजी टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज लगातार गेंदबाजी कर अपने ही बल्लेबाजों को वाका की पिच पर परेशान कर रहे हैं.
अभ्यास मैच में अबतक का अपटेड--
विराट कोहली- 15 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट
यशस्वी जायसावल भी 15 रन बनाकर आउट
ऋषभ पंत- 19 रन बनाकर आउट हुए
केएल राहुल हुए चोटिल
सेंटर विकेट प्रैक्टिस मैच से पहले कोहली भी स्कैन कराने गए थे
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय बल्लेबाज 14 नवंबर को स्कैन कराने के लिए गए थे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार कोहली भी ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर पाने में नाकाम रह रहे हैं. 14 नवंबर को कोहली ने अज्ञात चोट को लेकर स्कैन कराया था, हालांकि कोहली इसके बाद अभ्यास मैच में खेलते भी दिखे थे. हालांकि अभी यह स्प्ष्ट नहीं है कि कोहली ने किस चीज के लिए अपना स्कैन कराया था लेकिन जब से यह खबर सामने आई है फैन्स को चिंता में हैं.