भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला आग उगल रहा है. विंडीज के खिलाफ पिछले दिनों खत्म हुई टी20 सीरीज में उन्होंने लगातार तीन अर्द्धशतक जड़े, तो रविवार से बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में शुरू हुई वनडी सीरीज के पहले ही मुकाबले स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मानो वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने पिछले मैच में छोड़ा था. बस दुर्भाग्य की बात यह रही कि मंधाना सिर्फ 9 रन से शतक से चूक गईं. उन्होंने 103 गेंदों पर 13 चौकों से 102 रन बनाए, लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपनी झोली में जमा कर लिया.
मंधाना का वेरी स्पेशल रिकॉर्ड!
स्मृति के 91 उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पिछली लगातार पांचवीं पारी में लगातार अर्द्धशतक रहा. और इसी के सात ही वह साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं. रविवार तक स्मृति के इस साल 1602 रन हो चुके हैं. इसी के साथ ही स्मृति मंधाना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. जब अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची शीर्ष पांच में तीन बार यह रिकॉर्ड स्मृति के नाम पर है. आप नजर दौड़ा लीजिए:
नाम रन साल
स्मृति मंधाना 1602 2024
लाउरा वोलवार्ट 1593 2024
नैट स्काइवर-ब्रंट 1346 2022
स्मृति मंधाना 1291 2018
स्मृति मंधाना 1290 2022
टी20 सीरीज में रही थीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
स्मृति ने वनडे से पहले टी20 सीरीज में भी बल्ले से जमकर आग उगली. मंधाना ने तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीन पचासे जड़े. और वह इस सीरीज के तीन मैचों की इतनी ही पारियों में 64.33 के औसत से 159.50 के स्ट्राइक-रेट से 193 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे. मंधाना ने लगाता पचासे में 29 चौके और 4 छक्के भी लगाए.