INDW vs SLW: स्मृति मंधाना का शतक, भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 343 रनों का लक्ष्य

India Women vs Sri Lanka Women, Final: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Smriti Mandhana

India Women vs Sri Lanka Women, Final: स्मृति मंधाना की आक्रामक शतकीय पारी से भारत ने महिला त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में रविवार को यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सात विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर कायम किया. उमस भरे मौसम में ऐंठन से जूझते हुए बाएं हाथ की इस कलात्मक बल्लेबाज ने 101 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली. पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर लय में वापसी करने वाली भारतीय उपकप्तान ने फाइनल में अपनी पारी के दौरान 15 चौके और दो छक्के लगाये.

उन्होंने इस दौरान श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु के खिलाफ लगातार चार चौके जड़कर वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (30) के साथ 89 गेंद में 70 रन की साझेदारी टूटने के बाद मंधाना ने तेजी से रन बनना शुरू किया. उन्होंने शानदार स्वीप शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

मंधाना ने हरलीन देओल (56 गेंद में चार चौके की मदद से 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 गेंद में 120 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को देवमी विहंगा ने मंधाना को आउट कर तोड़ा. मंधाना ने आउट होने से पहले बड़े स्कोर की नींव रख दी थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने इसके बाद तेजी से रन जुटाये लेकिन दोनों अर्धशतक पूरा करने से चूक गयीं.

Advertisement

हरमनप्रीत ने 30 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 41 रन की पारी खेली जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 123 रन बनाने वाली जेमिमा ने 29 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में चार चौके की मदद से 44 रन बनाये. दीप्ति शर्मा (14 गेंद में नाबाद 20) और अमनजोत कौर (12 गेंद में 18) ने आक्रमत रवैया जारी रखा जिससे भारत ने आखिरी 10 ओवर में 90 रन बटोर कर स्कोर को 340 रन के पार ले जाने में सफल रहा.

Advertisement

श्रीलंका के लिए  सुगंधिका कुमारी सबसे सफल गेंदबाज रही. उन्होंने 59 रन देकर दो विकेट लिये। विहंगा (69 रन पर दो विकेट) और मालकी मदारा (74 रन पर दो विकेट) को भी दो-दो सफलता मिली.

Advertisement

यह भी पढ़ें- INDW vs SLW, Final: 'क्वीन ऑफ क्रिकेट' स्मृति मंधाना का वनडे में धमाका, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट चौंका

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan
Topics mentioned in this article