INDvsSL: रवींद्र जडेजा भले ही हों नंबर वन टेस्‍ट बॉलर लेकिन इस मामले में आर. अश्विन हैं उनसे आगे

सबसे तेजी से 150 टेस्‍ट विकेट तक पहुंचने के मामले में रविचंद्रन अश्विन के बाद जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अश्विन और जडेजा भारतीय गेंदबाजी के आधार स्‍तंभ हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जड्डू ने अपने 32वें टेस्‍ट में लिए 150 विकेट
अश्विन ने यह उपलब्धि 29वें टेस्‍ट में हासिल की थी
ड‍िसिल्‍वा को आउट करके जडेजा ने लिया था 150वां विकेट
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. जडेजा ने श्रीलंका टीम की पहली  पारी के दौरान धनंजय डिसिल्‍वा को बोल्‍ड करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. मौजूदा समय में टेस्‍ट क्रिकेट के नंबर वन बॉलर जडेजा ने अपने 32वें टेस्‍ट में इस आंकड़े को छुआ. वे सबसे तेजी से 150 टेस्‍ट विकेट तक पहुंचने के मामले में रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन ने 29 टेस्‍ट में 150 टेस्‍ट विकेट पूरे किए थे. खास बात यह है कि जडेजा ने भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज  अनिल कुंबले से कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है.

कुंबले ने 34वें टेस्‍ट मैच में 150वां विकेट लिया था जबकि हरभजन सिंह 35वें टेस्‍ट में इस लैंडमार्क तक पहुंचे थे. जडेजा 150 टेस्‍ट विकेट तक पहुंचने वाले टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनरों में सबसे तेज साबित हुए हैं. वीनू मांकड़ ने 40वें, बिशन सिंह बेदी ने 41वें और टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्‍त्री ने 78वें टेस्‍ट में 150वां विकेट लिया था. 

यह भी पढ़े : ICC गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा शीर्ष पर कायम

रवींद्र जडेजा को एक समय शॉर्टर फॉर्मेट का गेंदबाज ही माना जाता था. आलोचकों का मानना था कि उनकी गेंदबाजी वनडे और टी20 क्रिकेट के लिहाज से ही सही है और टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍हें बहुत ज्‍यादा कामयाबी नहीं मिल पाएगी लेकिन गुजरात के इस जांबाज खिलाड़ी ने अपनी कड़ी मेहनत से इस धारणा को गलत साबित किया.

वीडियो : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर सनी का विश्‍लेषण



टेस्‍ट में गेंदबाज की भूमिका में खरे उतरने के अलावा जडेजा एक हजार से ज्‍यादा टेस्‍ट रन बना भी चुके हैं. टेस्‍ट करियर का 150वां विकेट हासिल करने के लिए जडेजा के लिए इससे बेहतर गेंद नहीं हो सकती थी. जड्डू ने यह गेंद तेज फेंकी जो कि तेजी से टर्न होकर नए बल्‍लेबाज धनंजय डिसिल्‍वा का ऑफ स्‍टंप ले उड़ी. धनंजय डिसिल्‍वा को अपनी पहली ही गेंद पर पेवेलियन लौटना पड़ा. जडेजा ने इससे पहले श्रीलंका टीम के कप्‍तान दिनेश चंदीमल का भी विकेट हासिल किया था. चंदीमल को उन्‍होंने 10 रन के निजी स्‍कोर पर जडेजा ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया था.
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article