भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वीमेंस टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) में रविवार को अपने पहले और मेगा मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर विजयी अभियान का आगाज किया. मुकाबले से पहले भारत के सामने कई चुनौतियां थीं. स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smriti mandhana) चोटिल होकर मैच से बाहर हो गयी थीं, तो कप्तान हरमनप्रीत चोटिल होकर उन पिछले दोनों वॉर्म-अप मैचों में नहीं खेली थीं, जिनमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं शेफाली वर्मा से रन नहीं बन रहे थे.
ऐसे समय में जहां पाकिस्तान को पटखने में जेमिमा रॉड्रिगुएज के नाबाद अर्द्धशतक ने बड़ी भूमिका निभायी, लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट रहीं ऋचा घोष. 19 साल की ऋचा घोष (Richa Ghosh snatches victory) हाल ही में भारत द्वारा जीते अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थीं, लेकिन वह जूनियर विश्व कप में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन टी20 विश्व कप के पहले ही बड़े मैच में जलवा बिखेरते हुए दिखाया कि बड़े खिलाड़ी को बड़ा मंच मिलता है, तो उसकी रंगत बदल जाती है.
ऐसे टर्निंग प्वाइंट बनीं ऋचा घोष
भारत को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 28 रन बनाने थे. इस समय जेमिमा39 और ऋचा 16 के निजी योग पर थीं. ऐसे में 18वां ओवर लेकर अइमन अनवर आयीं, तो ऋचा ने शुरुआती तीन गेंदों पर ही प्रचंड तीन चौके जड़कर साफ कर दिया कि मैच का रुख क्या होगा. टीम इंडिया पर छाया सारा दबाव किसी धुएं की तरह छंट गया और यही टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ
अंडर-19 में रहा था कुछ ऐसा प्रदर्शन
ऋचा ने पिछले दिनों भारत की खिताबी जीत में अंडर-विश्व कप की सात मैचों की चार पारियों में 23.35 के औसत से 93 रन बनाए थे. वह जूनियर विश्व कप में एक ही अर्द्धशतक बना सकी थीं. और यह ऐसा प्रदर्शन था, जो टीम इंडिया के सीनियर सदस्य के नाते उन्हें शोभा नहीं दे रहा था. लेकिन सीनियर टी20 विश्व कप के शुरुआती ही मुकाबले में में घोष ने 20 गेंदों पर 5 चौकों से नाबाद 31 रन बनाकर बाकी टीमों को ट्रेलर दिखा दिया.
VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए चैनल SUBSCRIBE करें