अंडर19 विश्व कप में नहीं चलीं, लेकिन टर्निंग प्वाइंट बनकर पाकिस्तान से कुछ ऐसे मैच छीना ऋषा घोष ने

India Women vs Pakistan Women, women's T20 World Cup: यह ऋचा घोष (Richa Ghosh) ही थीं, जिनके स्लॉग ओवरों के प्रचंड प्रहारों से भारत पर छाए दबाव को पूरी तरह खत्म कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India Women vs Pakistan Women: ऋचा घोष ने बहुत ही शानदार नाबाद पारी खेली
नई दिल्ली:

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वीमेंस टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) में रविवार को अपने पहले और मेगा मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर विजयी अभियान का आगाज किया. मुकाबले से पहले भारत के सामने कई चुनौतियां थीं. स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smriti mandhana) चोटिल होकर मैच से बाहर हो गयी थीं, तो कप्तान हरमनप्रीत चोटिल होकर उन पिछले दोनों वॉर्म-अप मैचों में नहीं खेली थीं, जिनमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं शेफाली वर्मा से रन नहीं बन रहे थे. 

ऐसे समय में जहां पाकिस्तान को पटखने में जेमिमा रॉड्रिगुएज के नाबाद अर्द्धशतक ने बड़ी भूमिका निभायी, लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट रहीं ऋचा घोष. 19 साल की ऋचा घोष (Richa Ghosh snatches victory) हाल ही में भारत द्वारा जीते अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थीं, लेकिन वह जूनियर विश्व कप में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन टी20 विश्व कप के पहले ही बड़े मैच में जलवा बिखेरते हुए दिखाया कि बड़े खिलाड़ी को बड़ा मंच मिलता है, तो उसकी रंगत बदल जाती है.

Advertisement

ऐसे टर्निंग प्वाइंट बनीं ऋचा घोष
भारत को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 28 रन बनाने थे. इस समय जेमिमा39 और ऋचा 16 के निजी योग पर थीं. ऐसे में 18वां ओवर लेकर अइमन अनवर आयीं, तो ऋचा ने शुरुआती तीन गेंदों पर ही प्रचंड तीन चौके जड़कर साफ कर दिया कि मैच का रुख क्या होगा. टीम इंडिया पर छाया सारा दबाव किसी धुएं की तरह छंट गया और यही टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ

Advertisement

अंडर-19 में रहा था कुछ ऐसा प्रदर्शन
ऋचा ने पिछले दिनों भारत की खिताबी जीत में अंडर-विश्व कप की सात मैचों की चार पारियों में 23.35 के औसत से 93 रन बनाए थे. वह जूनियर विश्व कप में एक ही अर्द्धशतक बना सकी थीं. और यह ऐसा प्रदर्शन था, जो टीम इंडिया के सीनियर सदस्य के नाते उन्हें शोभा नहीं दे रहा था. लेकिन सीनियर टी20 विश्व कप के शुरुआती ही मुकाबले में में घोष ने 20 गेंदों पर 5 चौकों से नाबाद 31 रन बनाकर बाकी टीमों को ट्रेलर दिखा दिया.

Advertisement

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए चैनल SUBSCRIBE करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से