WI vs IND 2023: संजू सैमसन या ईशान किशन, पहले ODI के लिए भारतीय XI को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण 

India's best playing XI, पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर बहस शुरू हो गई है, वनडे में क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका, या फिर चहल, कुलदीप और अक्षर पटेल में से कौन सा वह स्पिनर होगा जो प्लेइंग XI में खेल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
India's best playing XI, भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी

India's best playing XIभारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच बारबाडोस में 27 जुलाई को यानी आज खेला जाएगा. ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) क्या होगी, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भले ही विश्व कप में क्वालीफाई करने से चूक गई है लेकिन कैरेबियाई टीम छोटे फॉर्मेट में किसी भी टीम को हरा पाने की क्षमता रखती है. ऐसे में भारतीय टीम अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. इसी साल विश्व कप भी होना है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे तो भरसक भारत के लिए विश्व कप भी खेले.  

पाकिस्तान के सौद शकील का ऐतिहासिक कारनामा, 146 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

ओपनर के तौर पर रोहित और शुभमन का नाम तय
ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे. इस साल जनवरी से दोनों ने ओपनर के तौर पर शानदार खेल दिखाया है.जनवरी 2023 से रोहित ने 8 वनडे मैचों में 371 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रेह हैं. वहीं ने इस साल 9 वनडे मैचों में 78 की शानदार औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा है.  

Advertisement

नंबर 3 पर विराट कोहली
नंबर 3 पर विराट कोहली होंगे. कोहली ने टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया है और हाल के समय में वनडे और टी-20 में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. इस साल कोहली 9 वनडे मैचों में कुल 427 रन बनाए हैं और जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा है. कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि इस वनडे सीरीज में भी विराट धमाका करेंगे. 

Advertisement
Advertisement

नंबर 4 पर संजू सैमसन
वनडे में ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिला है. संजू को टीम में रखने का मतलब है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. हालांकि ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जमाया था लेकिन वनडे में उनका परफॉर्मेंस औसत ही रहा है. हालांकि उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है. लेकिन उसके बाद से ईशान वनडे में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सैमसन को मौका मिलेगा. दरअसल, सैमसन टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं , लेकिन इस बार उम्मीद है कि उनको लगातार 3 मैचों में मौके मिलेंगे. संजू को यदि मौका मिलता है तो उन्हें अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा. क्योंकि जब भी उन्हें मौके मिले हैं उसपर वो खड़े नहीं उतर पाएं हैं. 

Advertisement

नंबर 5 पर सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. सूर्या भारत के सबसे होनहार बल्लेबाज में से एक हैं लेकिन अबतक वनडे में उन्होंने वह कमाल नहीं किया जिसकी उम्मीद सभी उनसे करते हैं. ऐसे में इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्या से धमाकेदार परफॉर्मेंस की उम्मीद फैन्स ही नहीं बल्कि भारतीय टीम मैनेजमेंट भी कर रही होगी. 

हार्दिक और जडेजा का खेलना तय, बतौर स्पिनर कुलदीप खेल सकते हैं

इसके अलावा रवींद्र जडेजा और हार्दिक का प्लेइंग इलेवन में खेलना निश्चित है, वहीं, स्पिनर के तौर पर देखना दिलचस्प होगा कि किसे शामिल किया जाता है. कुलदीप यादव का भी परफॉर्मेंस हाल के समय में शानदार  रहा है. ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है. इसके अवावा अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मौका मिलेगा. तेज गेंदबाजी में मो. सिराज और  उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 

संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वनडे सीरीज का शेड्यूल- 
पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस, समय - शाम 7 बजे से
दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस- शाम 7 बजे से
तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद- 7 बजे से

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
UP Politics: Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav में यादव बनाम ठाकुर की जंग | Party Politics