अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय शेर, देखें तस्वीर

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम आज विशेष विमान से रवाना हो चुकी है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम
क्रमशः तीन-तीन मैचों की खेली जाएगी वनडे और टेस्ट सीरीज
टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम आज विशेष विमान से रवाना हो चुकी है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में भारतीय खिलाड़ी विमान में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. बता दें अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम को क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलनी है. दौरे की शुरुआत टेस्ट श्रृंखला से होगी. टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा.

इसके पश्चात् दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए जोहानसबर्ग के लिए रुख करेंगी. यहां तीन से सात जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच पूरा होगा. टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला पार्ल में आयोजित होगा. यहां दोनों टीमें 11 से 15 जनवरी के बीच आमने-सामने रहेंगी.

Advertisement

Ashes 2021: स्मिथ ने जीता टॉस, दो-दो बदलाव के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, पढ़ें प्लेइंग इलेवन

Advertisement

टेस्ट श्रृंखला के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी. इस श्रृंखला का पहला एवं दूसरा मुकाबला क्रमशः 19 एवं 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.

Advertisement

टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article