Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

T20 World Cup Team India Squad, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Team for T20 World Cup 2024

T20 World Cup Team India Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है. दरअसल, आईसीसी के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है. ऐसे में आज बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Sanju Samson) को भी जगह दी गई है. चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं. 

ये भी पढ़े-  T20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मिली जगह

टी-20 वर्ल्ड कप (Indian Team For T20 World Cup) के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को बाहर रखा था. लेकिन बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल किया है. टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं. 

Advertisement

कोहली भी टीम में (Virat Kohli in T20 World Cup Team)

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. लेकिन चयनकर्ताओं ने कोहली पर विश्वास दिखाया है. बता दें कि आईपीएल 2024 में कोहली लगातार रन बना रहे हैं और 500 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2024 में कोहली का स्ट्राइक रेट 147.49 का रहा है. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Advertisement

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक | NDTV India