"भारत हमारी धरती पर भी...", इस प्रदर्शन ने कंगारुओं में भर दिया डर, पूर्व विकेटकीपर ने किया स्वीकार

India vs Australia: नवंबर के आखिर में टीम इंडिया के होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर मेजबान क्रिकेटरों में अभी से डर पैदा होने लगा है

Advertisement
Read Time: 3 mins
मेलबर्न:

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी खासा दूर है, लेकिन कंगारुओं में कितनी दहशत यह पिछले कुछ महीनों में कंगारू खिलाड़ियों के बयानों से साफ दिखाई पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सहित वर्तमान टीम के कई खिलाड़ियों के बयान सामने आए हैं, तो अब पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने भी कहा है कि कानपुर टेस्ट में बहुत ही आक्रामक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहरा सकती है. भारत ने शुरुआती करीब तीन दिन में सिर्फ एक सत्र का खेल होने के बावजूद इस टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और आक्रामक गेंदबाजी से जीत दर्ज कर दो मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया था.हैडिन ने इस अंदाज में टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की.

हैडिन ने एक  पॉडकास्ट में कहा, ‘उन्होंने मैच जीतने का मौका बनाया. वह बल्लेबाजी करते समय यह ध्यान नहीं रख रहे थे कि उन्हें कितने रन बनाने हैं. उनका ध्यान बांग्लादेश को आउट करने के लिए जरूरी समय पर था.' उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, यह टीम को जीत के लिए समय देने के बारे में था. मैं इस प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा और कोचिंग दल के सदस्यों को बधाई देना चाहूंगा.'

बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 का रिकॉर्ड बनाया. भारत ने महज 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी को सस्ते में समेट कर जीत के लिए 95 रन के लक्ष्य को तीन विकेट गंवा कर हासिल कर लिया.

Advertisement

हैडिन ने कहा, ‘रोहित इस तरह के खिलाड़ी हैं. उनके लिए जीत पहले है और बाकी चीजें बाद में और भारतीय टीम ने उसी जज्बे के साथ खेला और खुद के लिए टेस्ट मैच जीतने का मौका बनाया. मुझे उनके क्रिकेट का यह तरीका पसंद आया.' क्या भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा कर सकता है तो उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में ऐसा मानता हूं. आप अगर इस नतीजे (बांग्लादेश के खिलाफ) पर नजर डालें, तो भारत के लिए सबसे खराब नतीजा ड्रॉ होता. भारत को मैच गंवाने का डर नहीं था. रोहित के पास खोने के लिए कुछ नहीं था. यह देखना कितना अच्छा था। यह टेस्ट क्रिकेट जीतने का एक शानदार तरीका है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Tirupati Laddu Row को लेकर Supreme Court का बड़ा दखल,जांच के लिए CBI की निगरानी में बनाई SIT