IPL या PSL? चैंपियन बनने के बाद यहां होती है छप्परफाड़ पैसों की बारिश, अंतर देख पकड़ लेंगे माथा

IPL And PSL Winning Prize: इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान में खेले जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया की दो सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक हैं. मगर दोनों के पुरस्कार राशि में काफी अंतर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL And PSL

IPL And PSL Winning Prize: भारत की प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान में खेले जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया की दो सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक हैं. इन दोनों ही लीग की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं. दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमी इसे पसंद करते हैं. इन दोनों लीगों की अपनी कुछ खूबियां भी हैं. सबसे बड़ा अंतर जो इन दोनों लीगों में है, वो है चैंपियन टीम को दी जाने वाली पुरस्कार राशि. वित्तीय पुरस्कार राशि ही दोनों लीगों के संचालन और पैमाने को दुनिया भर में मशहूर बना देती है. आईपीएल में जहां खिलाड़ियों के ऊपर छप्परफाड़ पैसों की बारिश होती है. वहीं पीएसएल में पैसों की साफ तंगी नजर आती है. 

इंडियन प्रीमियर लीग

2008 से खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग मौजूदा समय में दुनिया की सबसे धनी और देखी जाने वाली टी20 प्रतियोगिता है. भारी भरकम बजट होने की वजह से खिलाड़ियों के साथ-साथ टीमों को बेजोड़ वित्तीय लाभ प्राप्त होते हैं.

साल 2018 से खिताब जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 20 करोड़ रुपये प्रदान किए जाते हैं. पिछले बार यानी कि साल 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई थी.

वहीं पिछले साल उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 13 करोड़ रुपये की धनराशि सौंपी गई थी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी क्रमशः सात करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये की अच्छी खासी धनराशि हासिल हुई थी.  

खिलाड़ियों को भी मिलते हैं मोटे अनुबंध

यही नहीं आईपीएल में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को भी काफी मोटे अनुबंध हासिल होते हैं. उदाहरण के तौर पर आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में जोड़ा है. पंत के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों पर भी नीलामी के दौरान जमकर धनवर्षा हुई थी. 

पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज साल 2016 में हुआ था. आईपीएल के बजाय पीएसएल का मार्केट अभी काफी छोटा है. यहां खुली नीलामी के बजाय ड्राफ्ट पद्धति के जरिए खिलाड़ियों का चुनाव किया जाता है. 

Advertisement

पीएसएल में पांच श्रेणियां होती हैं. जिसमें प्लैटिनम (₹2.3 करोड़), डायमंड (₹1.15 करोड़), गोल्ड (₹82 लाख), सिल्वर (₹41 लाख) और इमर्जिंग (₹16 लाख) श्रेणियों के तहत खिलाड़ियों को धनराशि प्रदान की जाती है. 

शुरूआती सालों में जरुर पीएसएल को कुछ खास पहचान नहीं मिली थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी सफलता में चार चांद लग रहे हैं. पीएसएल की पुरस्कार राशि आईपीएल की तुलना में काफी कम है.

Advertisement

पिछले साल पीएसएल का खिताब उठाने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को विजेता राशि के रूप में 4.13 करोड़ रुपये हासिल हुए थे. वहीं उपविजेता टीम मुल्तान सुल्तान को 1.65 करोड़ रुपये मिले थे. 

यह भी पढ़ें- CSK ने जिसके लिए बहाया पानी की तरह पैसा, अंबाती रायडू ने उसे किया बाहर, IPL 2025 के लिए स्टार की परफेक्ट XI

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Gen Z Protest: Kathmandu में कल सुबह तक बढ़ा Curfew, सड़कों पर उतरी सेना, देखें ताजा हालात
Topics mentioned in this article