पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान, 'बहुत जल्द बड़ा नाम करेगा..'

केकेआर (KKR) के खिलाफ उमरान मलिक (Umran Malik) ने घातक गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. खासकर मलिक ने जिस अंदाज में श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया उसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भी हैरान
  • राशिद लतीफ ने भी की उमरान मलिक की बड़ाई
  • उमरान मलिक जल्द भारत के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

केकेआर (KKR) के खिलाफ उमरान मलिक (Umran Malik) ने घातक गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. खासकर मलिक ने जिस अंदाज में श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया उसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Former Pakistan Captain Rashid Latif) भी मलिक की गेंदबाजी को देखकर मुरीद बन गए हैं. लतीफ ने यू-ट्यूब चैनल पर उमरान की तारीफ करते हुए कहा कि, यह गेंदबाज बहुत जल्द ही भारतीय क्रिकेट में अपने नाम बड़ा करेगा. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, खासकर छोटे फॉर्मेट में उमरान बहुत जल्द अपने आप के लिए जगह बना लेगा. राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने आगे ये भी कहा कि, उमरान को भारत के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल होना चाहिए.  वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैदान पर अपनी उछाल भरी गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकता है. Kagiso Rabada के डांस मूव्स देखकर धवन और युवराज भी चौंके, बोले- 'मेरे हबीबी रबाडा के पास..'-Video

आईपीएल (IPL 2022) के बाद वे फिर से इंटरनेशनल मैचों की तैयारी शुरू करेंगे, हमारे पास एक एशिया कप और फिर विश्व कप है, उन्हें उनमें से किसी एक में आजमाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर वह आसानी से एशियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, चाहे वे श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान या भारत के किसी भी खिलाड़ी के हों.  हो सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई उसे खेल सकें,

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि, वह वहां बहुत उपयोगी गेंदबाज हो सकता है, क्योंकि बल्लेबाजों को आजकल ऐसी तेज गेंदबाजी का सामना करने की आदत नहीं है. आप मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस को देखें, शाहीन अफरीदी गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से स्विंग करते हैं लेकिन वह 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं. हारिस हैं लेकिन उनका बाउंसर उतना प्रभावी नहीं है जितना कि वह अपनी फुल लेंथ के साथ है, भविष्य में सफेद गेंद से उमरान अपना बड़ा नाम बना सकते हैं." उमरान मलिक ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी 'रॉकेट Yorker', देखकर कुर्सी से उछल गए डेल स्टेन- Video

बता दें कि हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. उमरान मलिक ने 2 विकेट लिए तो वहीं हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. त्रिपाठी ने 71 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी.

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav ने भाई Tejashwi Yadav पर किया सीधा वार- जो भाई का नहीं हुआ वो... | Nawada | Bihar