नीदरलैंड के 'भारतीय मूल' के बल्लेबाज ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, तभी आसमान देखने लगा नन्हा बच्चा, देखें क्यूट Video

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 18 अक्टूबर को खेले गए ग्रुप 'A' के मैच में नीदरलैंड्स ने नामीबिया (Namibia vs Netherlands) को 5 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स (Netherlands) की जीत में बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने शानदार बैटिंग की और 31 गेंद पर 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नन्हें बच्चे के रिएक्शन ने जीता दिल

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 18 अक्टूबर को खेले गए ग्रुप 'A' के मैच में नीदरलैंड्स ने नामीबिया (Namibia vs Netherlands) को 5 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स (Netherlands) की जीत में बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने शानदार बैटिंग की और 31 गेंद पर 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. नीदरलैंड्स ने 5 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विक्रमजीत ने अपनी 39 रन की पारी में 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए. उनके द्वारा लगाया गया एक छक्का चर्चा बटोरने में सफल रहा, जब उन्होंने चौथे ओवर में बेन शिकोंगो की पांचवीं गेंद पर मिड विकेट की ओर आसमानी छक्का जड़ा, उनके द्वारा मारे गए इस छक्के को देखकर कमेंटेटर भी चहक गए. यही नहीं इस आसमानी छक्के का वीडियो आईसीसी (ICC) ने अपने इंस्टागाम पर शेयर किया.

आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सबसे खास बात ये है कि जब विक्रमजीत ने आसमानी छक्का जमाया तो दर्शक दीर्घा में एक नन्हा सा बच्चा भी आसमान की ओर देखकर शॉट पर रिएक्शन देता हुआ नजर आया. इस क्यूट वीडियो को देखकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं.  मासूम के रिएक्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

वहीं, छक्के लेकर कमेंट्री कर रहे कमेंटेर हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'हाहा, एक दिन तुम ऐसा कर पाओगे..' सोशल मीडिया पर हर्षा के इस रिएक्शन भी भी खूब चर्चा हो रही है.  बता दें कि इसी ओवर में विक्रम ने आखिरी गेंद पर भी एक शानदार छक्का लगाकर फैन्स को झूमने का मौका दिया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए थे. जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम ने 5 विकेट पर लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल करके मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी. 

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

T20I World Cup Special: ये 6 घातक गेंदबाज़ करेंगे बल्लेबाज़ों की नाक में दम, ध्यान से देख लीजिए नाम

Featured Video Of The Day
Jaipur Hit and Run Case: शराब के नशे में सड़क पर लोगों को रौंदा..दहला देगा मौत का CCTV | Car Accident