ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान... पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ ब्लंडर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां आज आयोजकों की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रगान का बज गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान

Indian National Anthem Played Before Australia vs England Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला आज (22 फरवरी 2025) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां मेजबान देश पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में जब राष्ट्रगान के लिए उतरे. उस दौरान आयोजकों ने ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रगान बजा दिया. मगर समय रहते उन्होंने अपनी गलती को सुधार भी लिया. हालांकि, तबतक बहुत देर हो चुकी थी. सोशल मीडिया पर इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.

आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान के बजाय अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रहा है. ऐसे में आयोजकों की तरफ से की गई गलती सोचने वाली है. वायरल हो रहे वीडियो में सुना जा सकता है कि भारत का राष्ट्रगान कुछ पलों के लिए बजा और उसके बाद बंद हो गया. फिर ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान को बजाया गया. 

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से कि गई इस चूक के बाद कई क्रिकेट प्रेमी उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं. @learningenigma नाम के शख्स ने अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा है, 'भाई पाकिस्तान भी है तो अखंड भारत का हिस्सा. सच तो आ ही जाता है. 

Advertisement
Advertisement

@PDheerawat के नाम फैन ने लिखा है, 'दुश्मन देश का हिंदू जग गया.'

@we_sadhu नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'पाकिस्तानियों को अपना बाप याद आ ही जाता है समय समय पर.'

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो लाहौर में टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. मगर इसका फायदा उन्हें कुछ खास प्राप्त होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इंग्लिश टीम ने खबर लिखे जाने तक 26 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. मैदान में बेन डकेट (77) के जो रूट (56) मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी फिल साल्ट (10) और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (15) हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article