Indian cricketers celebrate Holi: होली के अवसर पर भारतीय क्रिकेटरों ने धूम मचा दी है. कोहली, रोहित, गिल से लेकर सभी क्रिकेटरों ने पहले टीम बस में एक दूसरे पर गुलाल फेंककर होली का जश्न मनाया तो वहीं टीम के ड्रेसिंग रूप में सूर्यकुमार यादव, सिराज, कुलदीप यादव और गिल ने होली के अवसर पर धूम मचा दी. जिसका वीडियो कुलदीप ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में सभी खिलाड़ी होली के रंग में रंगे हुए हैं और साथ ही होली में हुड़दंग मचा दी है. वीडियो को देखकर आपका भी मन होली में धूम मचाने का करने लगेगा. देखें Video
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम है चौथा टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में नौ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FINAL) में स्वत: जगह बनाने के लिए नौ मार्च से अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत के साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट पक्का कर लिया जहां उसके सामने भारत या श्रीलंका की चुनौती होगी. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी.
इस मुकाबले में अगर भारत को शिकस्त मिली या मैच डॉ या टाई पर छूटा तो उसे फाइनल के टिकट के लिए श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने जाने वाले दो टेस्ट मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा. (भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi