किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला टीम, शुभमन गिल ने बताया क्या हुई बातचीत

Team India meet King Charles III: भारतीय टीम ने लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में किंग्स चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों टीमों के कोच, स्टाफ से सदस्य और बीसीसीआई अधिकारी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Team India meet King Charles III: लंदन में किंग चार्ल्स III से मिलीं भारतीय पुरुष और महिला टीम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में किंग्स चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की, जिसमें कोच, स्टाफ और बीसीसीआई अधिकारी भी मौजूद थे.
  • किंग्स चार्ल्स तृतीय ने भारतीय कप्तान गिल से लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर बात की, जिसमें भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
  • कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि किंग्स चार्ल्स तृतीय से बातचीत सकारात्मक रही और उन्होंने आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें अभी इंग्लैंड के दौरे पर हैं. जहां शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है तो दूसरी तरफ महिला टीम टी20 सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करने के बाद वनडे जीतने के लिए बेताब है. इस बीच भारतीय टीम ने लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में किंग्स चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की है.

यह दौरा उस रोमांचक मैच में इंग्लैंड से 22 रन से मामूली अंतर से हारने के एक दिन बाद हुआ, जिससे मेजबान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई. 

इस दौरान दोनों टीमों के कोच, स्टाफ  से सदस्य और बीसीसीआई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान  किंग्स चार्ल्स ने जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मुलाकात की है.

Advertisement

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद कहा,"किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फोन करके बहुत ही उदारता दिखाई. हमारी बातचीत काफी अच्छी रही"

Advertisement

गिल ने कहा,"किंग चार्ल्स तृतीय ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ. वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद स्टंप्स पर लग रही थी... हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और किसी भी तरफ जा सकता था. उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारा भाग्य बेहतर रहेगा." 

Advertisement
Advertisement

इस दौरान लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली हार पर शुभमन गिल ने कहा,"जिस तरह से दोनों टीमों ने खेला, उन्होंने बहुत जोश दिखाया. हमने बहुत गर्व के साथ खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. आखिरकार, जब आप पांच दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच खेलते हैं और 20 रनों से हार जाते हैं, तो विजेता को निश्चित रूप से बहुत अच्छा लगेगा. हम जहां भी जाते हैं, हम बहुत भाग्यशाली और खुशकिस्मत होते हैं कि हमें हमेशा (भारतीय समर्थकों का) अच्छा समर्थन मिलता है." 

किंग चार्ल्स III से हाथ मिलातीं हरमनप्रीत कौर (फोटो: पीटीआई)

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर पहली बार टी20 सीरीज जीतने के बाद, भारतीय महिला टीम बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर, क्या मैनचेस्टर टेस्ट में खेल पाएंगे? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

यह भी पढ़ें: "वह तकनीकी रूप से..." भारत की हार के बाद माइकल वॉन ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Welcome To Afghanistan: American Hostages Or Tourists? Taliban के Viral Tourism Video ने उड़ाए होश!
Topics mentioned in this article