IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, कहां देख पाएंगे मुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

INDW vs PAKW Asia Cup 2024: भारत ने पिछले एक वर्ष में 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं. जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
INDW vs PAKW Asia Cup 2024

INDW vs PAKW Asia Cup 2024: भारत और पकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है लेकिन अब दोनों देशों की महिला टीमें एशिया कप 2024 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन ही दांबुला में आमने-सामने होंगी. आईये जानें मैच से जुड़े सभी पहलुओं से संबंधित जानकारी.


हालिया प्रदर्शन

भारत ने पिछले एक वर्ष में 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं. जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं. भारत ने इस दौरान श्रीलंका को फ़ाइनल में 19 रनों से हराते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था. इसके बाद भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो घरेलू श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को उसके घर में 5-0 से पटखनी दी. हाल ही में हुई दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

पाकिस्तान ने भारत से अधिक टी20 (19) खेले हैं. हालांकि इसमें उन्हें सिर्फ़ सात में ही जीत हासिल हुई है जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एशियन गेम्स से पहले पाकिस्तान ने घर पर दक्षिण अफ़्रीका को 3-0 से हराया था. एशियन गेम्स पाकिस्तान के लिए कुछ अधिक ख़ास नहीं रहा. पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल तक तो पहुंचा लेकिन वहां उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद कांस्य पदक वाले मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी. इसके बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश में टी20 श्रृंखला हारनी पड़ी और वेस्टइंडीज़ में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. न्यूज़ीलैंड में पिछले साल उन्होंने 2-1 से श्रृंखला ज़रूर अपने नाम की थी.

Advertisement

भारत बनाम पाकिस्तान - हेड टू हेड

अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है. टी 20 वर्ल्ड कप 2016 में दिल्ली में खेले गए मैच में भारत को पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. यह उन तीन मैचों में से एक मैच था जब भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. यह इकलौता ऐसा मैच भी था जो इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के देश में अब तक खेला है.

Advertisement

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

स्मृति मंधाना और शेफ़ाली वर्मा के रूप में भारत के पास एक विध्वंसक सलामी जोड़ी है. मंधाना ने टी20 में 28.13 की औसत और 121.83 के स्ट्राइक रेट से 3320 रन बनाए हैं जबकि शेफ़ाली ने 129.48 के स्ट्राइक रेट और 24.27 की औसत से 1748 रन बनाए हैं. भारत पर अगर पाकिस्तान को दबाव बनाना है तो उसे इन दोनों को ही जल्दी पवेलियन भेजना होगा क्योंकि सिर्फ़ एक को सस्ते में आउट करने से विपक्षी टीम की मुश्किलें आसान नहीं होती हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं. हरफ़नमौला डार गेंदबाज़ी के दौरान अधिकांश समय विकेट निकाल पाने में सफल होती हैं और अपनी टीम के लिए प्रायः उपयोगी रन भी बनाती हैं. सिदरा अमीन इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन लय में हैं. उन्होंने अपनी पिछली आठ टी 20 पारियों में 205 रन बनाए हैं.

Advertisement

भारत का दबदबा

इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का प्रभुत्व रहा है. उन्होंने आठ में से सात बार इस ट्रॉफ़ी को जीता है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम गत विजेता के तौर पर भी प्रवेश करेगी. 2022 के पिछले संस्करण में भारत ने सातवीं बार इस ट्रॉफ़ी को अपने नाम किया था. श्रीलंका को सबसे पहले 41 रनों के अंतर से हराने के बाद भारत ने मलेशिया और यूएई पर आसानी से जीत दर्ज की थी. भारत को सिर्फ़ पाकिस्तान के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी लेकिन छह में से पांच मुक़ाबले जीत कर भारत ने सबसे बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफ़ाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया था जबकि फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से पटखनी दी थी.

कहां देख पाएंगे मुकाबला

भारत और श्रीलंका में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी.

टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता

पाकिस्तान: निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फ़िरोज़ा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज़, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf Amendment Act 2025 | Covid News | Kishtwar Terrorist Encounter |Trump On Harvard