IND vs WI: चयन से पहले टीम इंडिया का बढ़ा सिरदर्द, दिग्गज खिलाड़ी सीरीज से हटा और पांड्या...

कैरेबियाई टीम के साथ श्रृंखला के लिए इस हफ्ते भारतीय टीम का चयन होने वाला है. चयन से पहले खबर आ रही है कि...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अगले महीने कैरेबियाई टीम के साथ भिड़ने वाली है भारतीय टीम
रविचंद्रन अश्विन सीमित ओवरों के प्रारूप में रहेंगे अनुपलब्ध
जडेजा के वापसी की संभावना
नई दिल्ली:

अफ्रीकी दौरे पर मिली असफलता को भुलाते हुए भारतीय टीम अब घरेलू दौरे पर आने वाली कैरेबियाई टीम के साथ श्रृंखला पर अपनी नजर गड़ाए हुए है. सुचना के मुताबिक जल्द ही कैरेबियन टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 इंटरनेशनल श्रृंखला खेली जाएगी. वनडे श्रृंखला के सभी मुकाबले क्रमशः छह, नौ और 11 फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाएंगे. वहीं वनडे श्रृंखला के समाप्त होने के बाद T20 इंटरनेशनल सीरीज की आगाज होगी. 

सुचना के मुताबिक आगामी श्रृंखला के लिए बीते मंगलवार को भारतीय टीम का चयन होने वाला था, हालांकि खिलाड़ियों की व्यस्तता और बीते दौरे से लौटने के बाद थकावट की वजह से इसे एक दो दिनों के लिए टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी. टीम चयन होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. 

Yuvraj Singh बने पापा, घर में गूंजी नए मेहमान की किलकारी

क्रिकबज को बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश के 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि अश्विन का इलाज चल रहा है. 

Advertisement

वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला से टीम में वापसी कर सकते हैं. स्टार ऑलराउंडर को हाल ही में नेट में अच्छी तरह से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चयन पर अब भी सशंय बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार वह अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

Advertisement

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद तीनों सेना प्रमुखों और CDS Anil Chauhan से President Murmu की मुलाकात