वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 13 mins

9.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद पैड्स को लगकर कीपर के आगे गई, रन नहीं हो सका|

9.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

9.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.4 ओवर (0 रन) शॉट मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया, रन का मौका नहीं मिल सका|

9.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

9.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवरपिच गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ से यहाँ पर, बॉल रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

9.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक दुखद खबर, टीम इंडिया के दिग्गज खब्बू बल्लेबाज़ सुरेश रैना के पिता का अभी कुछ समय पहले देहांत हो गया है| भगवान उनकी आत्मा को शांति दे| हमारी सद्भावना उनके साथ है| 

8.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला लेकिन रन नहीं मिल सका|

8.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर 2 रन पूरा कर लिया|

8.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

8.3 ओवर (2 रन) बैकफुट से गेंद को पॉइंट की ओर पंच करते हुए दो रन लिया|

8.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को शॉट कवर्स की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

8.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

7.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा कर लिया|

7.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

7.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

7.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

7.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

गेंदबाज़ी में बदलाव वाशिंगटन सुंदर को थमाई गई गेंद...

6.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

6.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, बल्लेबाज़ पुल लगाने गए लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो सका|

6.4 ओवर (0 रन) शॉट कवर्स की ओर गेंद को पुश किया, रन का मौका नहीं मिल सका|

6.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

6.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|

5.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

5.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ को चार रन मिल गए|

5.3 ओवर (0 रन) एक और लीव यहाँ पर ब्रावो द्वारा देखने को मिली यहाँ पर|

5.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

5.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat