वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

स्वागत है आपका हमारे साथ इस दूसरी पारी में जहाँ टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरेंगे कप्तान रोहित और ईशान किशन| पारी का पहला ओवर लेकर कौन आएगा ये देखना दिलचस्प होगा|

...दूसरी पारी...

वहीँ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरी भारत की टीम ने शुरुआत बेमिसाल रही और रोहित की सेना ने शुरुआत से ही विंडीज़ टीम के बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाए रखा| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें युजवेंद्र चहल ने 4 सबसे अधिक विकेट निकालकर दिया| जबकि वाशिंगटन सुंदर के हाथ 3 विकेट आई| वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 तो मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि भारत के बल्लेबाज़ किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते हैं और इस लक्ष्य को हासिल करते हुए तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ में क्या 1-0 अपनी बढ़त बना पाते हैं या नहीं?

हालाँकि उसके बाद निकोलस पूरन (18) ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर ऐसी उम्मीद जताई कि वो टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लेंगे लेकिन तभी युजवेंद्र चहल ने आते ही अपनी जादुई गेंदबाज़ी से पहले पूरन को अपना शिकार किया तो ठीक अगली ही गेंद पर विंडीज़ टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए एक ही ओवर में दो बड़े विकेट हासिल कर लिए| जिसके बाद देखते ही देखते 79 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम ने अपने 7 बल्लेबाजों को गँवा दिया| वहीँ अपनी टीम को थोड़ी उम्मीद जेसन होल्डर (57) ने फैबियन एलन (29) की जोड़ी ने जताई और शानदार 78 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 150 रनों के पार ले गए| हालाँकि इसी बीच फैबियन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट वाशिंगटन को दे बैठे| जिसके थोड़े ही देर बाद होल्डर भी कैच आउट हो गए| अंत में अल्जारी जोसेफ (13) ने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 176 रनों तक ले गए और युजवेंद्र की गेंद पर कैच आउट हो गए जिसके कारण विंडीज़ टीम 180 रनों से पहले ही ऑल आउट हो गई|

शानदार गेंदबाज़ी भारतीय गेंदबाजों के द्वारा 1000वें वनडे मुकाबले में देखने को मिली!! वेस्टइंडीज़ की टीम को 176 रनों पर किया ऑल आउट!!! हालाँकि जेसन होल्डर द्वारा खेली शानदार 57 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर पोलार्ड एंड कंपनी ने भारत के सामने 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई विंडीज़ की टीम ने शुरुआती 3 ओवरों के भीतर ही शाइ होप (8) के रूप में पहला बड़ा झटका लगा| जिसके बाद कुछ देर तक 31 रनों की साझेदारी ब्रैंडन किंग (13) और डैरेन ब्रावो (18) के बीच में हुई लेकिन 12वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर किंग अपना विकेट गँवा बैठे तो ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो भी वाशिंगटन का शिकार बन गए और इस तरह से विंडीज़ टीम ने एक ही ओवर में अपने दो सेट बल्लेबाजों को गँवा दिया|

43.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! चहल के नाम गई आखिरी विकेट, उनके खाते की चौथी और इसी के साथ मेहमान विंडीज़ टीम 176 रनों पर हुई ऑल आउट| फ्लाईट में बल्लेबाज़ को फंसाया| पैरों पर डाली ताकि सामने खेल सके और वही हुआ| हवा में उठाकर मारा और सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर की गोद में चली गई गेंद जहाँ एक आसान सा कैच लपक लिया गया| अच्छी गेंदबाजी टीम इंडिया द्वारा और अब उनके सामने इस पहले मुकाबले को जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

43.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

43.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

43.2 ओवर (2 रन) इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

43.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

42.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया लेकिन गेंद उन्हें बीट करती हुई टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला|

42.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

42.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

42.3 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

42.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

42.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

42.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

41.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

41.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

41.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

41.3 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद को लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार भेजने में कामयाब हुए|

41.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

41.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

40.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

40.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

40.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत के हाथ लगी एक और सफ़लता| प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी दूसरी विकेट| जेसन होल्डर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे| होल्डर द्वारा अपनी टीम के लिए खेली गई एक शानदार पारी का यहाँ पर हुआ अंत| ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को बैकफुट से होल्डर पंच करने गए| गेंद टप्पा खाकर बाहर की ओर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई जहाँ से रिषभ पंत ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा एक अच्छा कैच| 167/9 वेस्टइंडीज़|

40.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

40.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

40.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pune Rape Case: पुणे रेप कांड का आरोपी 48 घंटे के तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार | BREAKING NEWS