West Indies vs India, 1st T20I: मेजबानों को पिछली दोनों टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवा शक्ति से लबरेज टीम इंडिया त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारत के 200वें अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में करोड़ों प्रशंसकों को जीत का तोहफा नहीं दे सकी. जीत के लिए 150 रनों का पीछा करते हुए सितारा बल्लेबाज अति आत्मविश्वास से ओत-प्रोत ज्यादा दिखाई पड़े. दोनों स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और वनडे में लगातार तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले इशान किशन दोनों ही दहाई का आकंड़ा नहीं छू सके. सूर्य़कुमार यादव (31) के तेवर मनपसंद फॉर्मेट में बेहतर दिखाई पड़े, लेकिन वह पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. आड़े मौके पर करियर का पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा (39) ने छोटी, लेकिन आतिशी पारी से सभी का दिल जीता, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या (19) और संजू सैमसन (12) नियमित अंतराल पर आउट हो गए, तो पुछल्लों के लिए औसत बढ़ता गया. अक्षर पटेस (13) की कोशिश विफल रही, तो जीत के लिए आखिरी ओवरों में जरुरी रन 10 पहुंच गए. और इस चुनौती को कुलदीप यादव और अर्शदीप तोड़ने में नाकाम रहे. और यह युवा ब्रिगेड 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
WI vs IND 1st T20I स्कोरबोर्ड
पहली पाली में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनने के बाद विंडीज के दोनों ओपनर खासकर ब्रैंडन किं (28) और मायर्स किंग (1) ने तेवर तो आक्रामक ही दिखने की कोशिश की थी, लेकिन पांचवां ओवर लेकर युजवेंद्र चहल आए, तो उन्होंने तीन गेंदों के भीतर दोनों को आउट कर तेवर खत्म कर दिए. जॉनसन चार्ल्स (3) भी कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन यहां से निकोलस पूरन (41) और अर्द्धशतक से चूक गए कप्तान रोवमैन पोवेल (48) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए. आखिरी के कुछ ओवरों में भारतीय बॉलरों ने बेहतर गेंदबाजी भी की. लेकिन इन दोनों का ही असर रहा कि विंडीज कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 149 रन तक पहुंचने में सफल रहा. अर्शदीप और चहल के हिस्से में दो-दो, तो हार्दिक और कुलदीप के हिस्से में एक-एक विकेट आया.
इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले मैच के जरिए भारत के दो खिलाड़ी तिलक वर्मा और मुकेश कुमार टी-20 करियर का आगाज किया. मुकाबले में खेलीं दोनों देशों की वास्तविक XI इस प्रकार रहीं:
भारत: 1. हार्दिक पांड्या 2. इशान किशन (विकेटकीपर) 3. शुभमन गिल 4. 5. सूर्यकुमार यादव 6. तिलक वर्मा 7. संजू सैमसन 8. अक्षर पटेल 9. युजवेंद्र चहल 10. कुलदीप यादव 11. अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज: 1. रोवमैन पोवेल 2. कायले मायर्स 3. ब्रैंडन किंग 4. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 5. सिमरोन हेटमायर 7. जेसन होल्डर 8. रोमारियो शेफर्ड 9. अकील हुसैन 10. ओबेड मैक्कॉय 11.अल्जारी जोसेफ














