IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय खिलाड़ी बनाएंगे रिकॉर्ड, रहाणे के पास कपिल देव को पछाड़ने का मौका

IND vs WI 2nd Test stats records: त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही खास है. बता दें कि यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs WI 2nd Test: रहाणे के पास इतिहास रचने का मौका

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करना चाहेगा. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाकर इतिहास बना दिया था. अब दूसरे टेस्ट मैच में सबकी नजर एक बार फिर जायसवाल, कोहली और रोहित शर्मा पर होगी. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय दिग्गजों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. 

कोहली (Virat Kohli) के पास खास क्लब में शामिल होने का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यदि कोहली 102 रन बना पाने में सफल रहे तो टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे. अबतक विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 15 टेस्ट मैच में कुल 898 रन बनाए हैं. ऐसा करते ही कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं. गावस्कर ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 2749 रन बनाए हैं. गावस्कर के अलावा राहुल द्रविड़ (1978), वीवीएस लक्ष्मण (1715), सचिन तेंदुलकर (1630), दिलीप वेंगसरकर (1596), गुंडप्पा विश्वनाथ (1455), पॉली उमरीगर (1372), कपिल देव (1079), मोहिंदर अमरनाथ (1076), अंशुमन गायकवाड़ (1032) ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन टेस्ट में बनाए हैं. 

रहाणे के पास कपिल देव को पछाड़ने का मौका
दूसरे टेस्ट मैच में रहाणे के पास कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ने का मौका होगा. कपिल देव ने टेस्ट में 131 मैच में बल्ले से कुल 5248 रन बनाए हैं. वहीं, रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अबतक टेस्ट में कुल 5069 रन बना लिए हैं. कपिल देव से आगे निकलने के लिए रहाणे को दोनों पारियों को मिलाकर कुल 180 रन और बनाने होंगे.

Advertisement

शुभमन गिल के पास भी कमाल करने का मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अबतक टेस्ट में 17 मैच खेले हैं और कुल 927 रन बनाने में सफलता पाई है. अब दूसरे टेस्ट मैच में गिल  73 रन बना पाने में सफल रहे तो टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लेंगे. 

Advertisement

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हा बेहद खास
त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही खास है. बता दें कि यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच है. दोनों के बीच टेस्ट क्रिकेट में 99 मैच हुए हैं जिसमें 30 मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, 23 मैच में भारत को जीत मिली है. 46 टेस्ट मैच अबतक ड्रा रहे हैं.  

Advertisement

भारत के ज्यादा टेस्ट मैच: 
1. इंग्लैंड- 131 टेस्ट 
2. ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
3. वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट 
4. न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
5. पाकिस्तान- 59 टेस्ट
6. श्रीलंका- 46 टेस्ट
7. साउथ अफ्रीका- 42 टेस्ट

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

Featured Video Of The Day
Delhi: शीशमहल' से लेकर Liquor Policy... CAG Report में क्या? | Rekha Gupta | Kejriwal | City Centre