IND vs WI: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला?, कैसा है मौसम का मिज़ाज और पिच का हाल, जानें पूरी डिटेल

IND vs WI 2nd Test Weather Report: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करना चाहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IND vs WI 2nd Test

IND vs WI 2nd Test Weather Report: टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट आफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान पर खेलेगी. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करना चाहेगा. अब दूसरे टेस्ट मैच में सबकी नजर एक बार फिर जायसवाल, कोहली और रोहित शर्मा पर होगी.टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1 - 0 की बढ़त बना चुकी है. मौसम के मिजाज को देखते हुए त्रिनिदाद में पहले दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है जिसके कारण मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है.

क्या बारिश में धूल जायेगा दूसरा टेस्ट मुकाबला?
मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही बारिश की संभावना है बाकी दूसरे दिन से लेकर पांचवें दिन तक बारिश से कोई खलल पड़ने का अनुमान नहीं है, हालाँकि अब ये भी देखना होगा की क्या एक बार फिर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला भी तीन दिन में ही ख़तम कर देगी.

कैसा रहेगा पिच का किरदार? 
त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल की बात करें तो यहां ठीक ठाक रन बनते हैं और इसलिए बल्लेबाज़ी के लिए ये पिच अच्छी मानी जाती है और गेंदबाज़ी की बात करें तो पिछले कुछ समय में इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ो को भी मदद मिलती हुई दिखाई दी है जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं, क्योंकि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कहर बरपाया था.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Virat Kohli: "विराट वास्तव में एक...", कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली के 500वें इंटरनेशनल मुकाबले पर गिनाई खूबियां

* Virat Kohli: दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे नया कीर्तिमान, विश्व क्रिकेट में मचेगा तहलका

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कश्मीरियों के दुश्मन बने आतंकी घोड़े-टैक्सी वाले का दर्द छलका | NDTV India