India vs West Indies, 1st T20I: वनडे सीरीज में भारत के हाथों 3-0 से हारने वाली विंडीज टीम के खिलाफ भारत ईडेन गॉर्डन में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. विंडीज से जीत के लिए मिले 158 रनों का पीछा करते हुए कप्तान रोहित और इशांत शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 64 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद चार गेंदों के भीतर ही इशान और विराट के विकेट गिरने से भारत पर थोड़ा दबाव आ गया. वहीं पंत के सस्ते में लौटने ने चिंता और बढ़ा दी, लेकिन ऐसे समय जब आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को लगभग 32 रन बनाने थे, तो सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने वैसा ही खेल दिखाया जिसकी दरकार थी. इन पलों में विंडीज की खराब गेंदबाजी ने भी खासी मदद की. और भारत मुकाबला सात गेंद और छह विकेट बाकी रहते अपनी झोली में डालते हुए 1-0 की बढ़त बना ली. रवि बिश्नोई अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने.
इससे पहले शुरू हुयी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इडेन गॉर्डन में भारत के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा है. मेहमान टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में निकोलस पूरन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से 61 रन बनाए. उनके अलावा पोलार्ड ने नाबाद 19 गेंदों पर 24 रन तक पहुंचने में सफल रहा. भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी करियर का आगाज करने वाले रबि बिश्नोई ने की. उन्होंने और हर्षल ने दो-दो विकेट लिए.इससे पहले.भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत इशान किशन करेंगे. आप मैच में खेल रही वास्तविक इलेवन पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. दीपक चाहर 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. रवि बिश्नोई 11. युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: 1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. निकोलस पूरन (कप्तान) 5. रोवमैन पोवेल 6. रोस्टन चेज 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. ओडेन स्मिथ 9. अकील होसेन 10. फैबियन एलेन 10. शेल्डन कॉट्रेल
India vs West Indies, 1st T20I - Live Cricket Score, Commentary
18.5: ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश ने छक्का जड़कर भारत को छह विकेट से जिता दिया. सीरीज में 1-0 की बढ़त..
18.3: फैबियन की गेंद पर स्कवॉयर ड्राइव..प्वाइटं के बराबर से चीरता हुआ चौका...जीत अब औपचारिता भर है भारत की..यहां से तीन रन बनाने हैं..
17.6: आखिरी गेंद पर वेंकटेश का उम्दा चौका..और ोवर में ले लिए दस ओवर....अब भारत को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 9 रन...
16.6: चौका खाने के बाद कॉट्रेल की बहुत ही छोटी और स्लोअर गेंद..लेग साइट की ओर...और सूर्यकुमार ने छक्का जड़ दिया..ओवर से आए 13 रन..अब बनाने हैं 18 गेंदों पर 19 रन...
16. 5: कॉट्रेल की ओवर पिच पर सूर्यकुमार ने बेहतरीन चौका ले लिया..और निश्चित ही यह दबाव कम करने का काम करेगा
15.6: शेफर्ड ने अच्छा ओवर निकाला ...पारी का 16वां ओवर...5 रन दिए ओवर में...भारत को यहां से जीतने के लिए 24 गेंदों पर 32 रन..
भारत का चौथा विकेट गिर गया...यह कहा जाए कि काफी हद तक प्लानिंग करके कॉट्रेल ने पंत को आउट किया, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा...शॉर्टफाइन लेग तैनान करा पंत के लिए..और उठती हुई गेंद..मार्यस अंदाज में पुल करने की कोशिश की..पंत ही हाइट छोटी रह गयी..सीधा कैच स्मिथ के हाथ में ..8 रन और इतनी ही गेंद
13.5: स्मिथ ने कंधे का जोर लगाया..सूर्यकुमार ने इंतजार किया..और विकेटकीपर के ऊपर से अपर कट....समझ सकते हैं आप
पहला ओवर लेकर आए छह करोड़ी स्मिथ बुरी तरह पिट गए थे...22 रन दिए थे..अब दो विकेट गिरे, तो पोलार्ड ने 14वें ओवर में गेंद थमा दी..
विराट झटका..कोहली आउट हो गए..लेफ्टी स्पिनर फैबियन एलियन की गेंद पर थोड़ा कदमों का इस्तेमाल..थोड़ा इन-साइड-आउट....और लांग-ऑफ पर लपके गए कोहली...यह कोहली के आउट होने का तरीका नहीं है!! 17 रन, 13 गेंद, 1 चौका
इशान किशन आउट हो गए रोस्टन चेज की गेंद पर..12वें ओवर की आखिरी गेंद को निकोस पूरन के अंदाज में पुल करने की कोशिस...लांग-ऑन पर खड़े गेंद सीधे फैबियन एलियन के हाथों में...35 रन, 42 गेंद 4 चौके
10.6: इस ओवर में कोहली के कदमों का इस्तेमाल देखने लायक था..और चौका भी..अकील के ओवर में आए 9 रन
9.6: इस ओवर में चेज ने सात रन दिए..और भारत का स्कोर पहुंच गया 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन..आठ रन प्रति ओवर
9.4: इशान किशन का बेहतरीन चौका..कवर के ऊपर से....ऑफ साइड में खुल रहे हैं इशान किशन
8.6: इस ओवर में विराट और इशान ने मिलकर 8 रन लिए...ठीक है यहां से ऐसी ही एप्रोच चाहिए..
चेज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में रोहित बाउंड्री पर लपके गए...उड़ाने की कोशिश..कुछ -कुछ विंडीज बल्लेबाजों के अंदाज में..ऊंचाई ज्यादा हो गयी..और जब गेंद नीचे आयी, तो डीप-मिडविकेट पर लपकने के लिए स्मिथ खड़े थे...40 रन, 19 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के
6.7: फील्डर घेर के बाहर गए, तो जाहिर की एप्रोच बदलेगी बल्लेबाजों की..अकील ने छह रन दिए ओवर में
5.6: आखिरी ओवर रोस्टन चेज का अच्छा रहा...सिर्फ एक ही रन दिया.भारत बिना नुकसान के 58 रन..बेहतरीन शुरुआत
दो ओवरों की ठुकाई के बाद पावर-प्ले का आखिरी ओवर अब रोस्टन चेज के हाथों में...ऑफ स्पिनर हैं...आए हैं राउंड द विकेट..
4.6: आखिरी गेंद पर रोहित ने स्लॉग स्वीप करते होसेन को फाइन लेग बाउंड्री के पार चौके के लिए भेजा, तो इसी के साथ ही ओवर में 13 रन भी आ गए...
4.4 ओवरों में ही भारत का स्कोर बिना नुकसान के 53 रन है..पावरफुल शुरुआत पावर-प्ले में !!
4.3: दूसरी पर स्वीप..तीसरी पर उसी रास्ते से फ्लिक से चौका...दो लगातार चौके इशान के..
लेफ्टी स्पिनर अकील होसेन आए हैं पावर-प्ले में...और इशान किशन ने दूसरी गेंद पर स्वीप करते हुए चौक जड़ दिया है..
3.6: पांचवीं गेंद पर स्मिथ के सामने ऊपर से चौका..और आखिरी गेंद पर पुल करके स्कवॉयर लेग के ऊपर से रोहित का छक्का...बहुत ही महंगा स्वागत 22 रन दिए ओडेन स्मिथ ने अपने पहले ही ओवर में
3.4: रोहित ने पुल किया..लेकिन गेंद ले गयी टॉप ऐज..और लगभग विकेटकीपर के ऊपर से चली गयी छह रन के लिए बाहर...
3.1: नीलामी में छह करोड़ पंजाब से लेने वाले ओडेन स्मिथ का स्वागत रोहित ने फ्लिक से चौक जड़ कर किया...
2.6: भारत के लिए बेहतर ओवर...क्योंकि आखिरी गेंद पर इशान ने प्वाइंट से चौका जड़ दिया...ओवर में आ गए 11 रन
2.4: कॉट्रेल ने कंधे का इस्तेमाल किया...लंबाई छोटी...रोहित को पुल करने का खासा समय मिल गया.. फील्डर था वहां..लेकिन गेंद की गति ज्यादा तेज निकली.. .चौका
1.6: आखिरी गेंद शेफर्ड की ..भटके हुए लेग स्टंप पर....और रोहित ने भेज दिया फ्लिक करके फाइन लेग पर छह रन के लिए...ओवर में 8 रन
1.6: आखिरी गेंद शेफर्ड की ..भटके हुए लेग स्टंप पर....और रोहित ने भेज दिया फ्लिक करके फाइन लेग पर छह रन के लिए...ओवर में 8 रन
दाएं हत्था गेंदबाज हैं...डिलिवरी प्वाइंट पर पहुंचकर खासे जोर लागते दिखते हैं...देखते हैं कि कितनी सीम और स्विंग होती है..वैसे बाहर की तरफ हल्की सी रिवर्स स्विंग जरूर देखने को मिली..
0.6: दोनों भारतीय ओपनरों की एप्रोच खामोशी भरी है..शुरुआत में संभलकर खेलेंगे...हालांकि इशान बीट भी हुए और डबल माइंड दिख रहे हैं शॉट सेलेक्शन को लेकर...यह नहीं चलेगा..! कॉट्रेल ने दिए 3 रन..आसान नहीं होगा इस लेफ्टी का सामना इशान के लिए..क्योंकि टप्पा खान के बाद गेंद पड़कर बाहर निकल रही है...और इशान का मूड ऑनसाइड का नजर आ रहा है!
ब्रेक के बाद स्वागत है...भारत ने जीत के लिए 158 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया है..रोहित और इशान क्रीज पर हैं...लेफ्टी कॉट्रेल पहला ओवर लेकर आए हैं..क्रिकेट कम, पहलवान ज्यादा नजर आते हैं..
19.6: ओवर में हर्षल ने दिए 10 रन...विकेट भी लिया आखिरी गेदं पर.. भारत को जीतने के लिए बनाने होंगे 158 रन ब्रेक के बाद मिलते हैं आपसे...
19.1: डबल गलती! बहुत छोटी गेंद...लेग साइड की ओर...और स्मिथ ने आसान पुल कर दिया..चौका
18.6: साफ हो रहा है कि स्लॉग ओवर में भुवी के पास वह कौशल नहीं है, जो होना चाहिए...अब यहां प्रबंधन को सोचना होगा गंभीरता से ठाकुर के नाम पर..बैटिंग भी आएगी..ओवर में दिए 12 रन
18.1: मिडविकेट के ऊपर से नीचे से ऊपर की तरफ पोलार्ड ने टांगा है भुवनेश्वर को..छक्का
18.6: वाइड स्लोअर हर्षल की...दूर से उड़ाने की कोशिश...सीधा लांग-ऑफ पर खड़े विराट के हाथों में.. बनाए 43 गेंदों पर 61 रन
17.2: हर्षल पटेल की इस गेंद को क्रीज के कोने से फेंकी..राउंड दा विकेट..पढ़ लिया..और चिर-परिचित अंदाज में टांग दिया..लांग-ऑन के ऊपर से ..छक्का
16.6: ओवर में छक्का भी खाया..दो चौके भी खाए चहल ने.. 5वीं गेंद पर पावर के प्रहार से लांग-ऑन पर बीट हो गए वेंकटेश...पूरा ओवर और बिगड़ गया..ओवर में 17 रन..
16.1: अगर यह कहें कि चहल ने कोई पहली गेंद ढीली फेंकी तो गलत नहीं होगा..फ्लाइट बहुत थी, घुटना टेककर भेज दिया पूरन ने लांग-ऑन के ऊपर से.. छक्का
पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ..और कोटा देखिए..4-0-17-2 ...बढ़िया शुरुआत है..अगर कुछ वाइड न होतीं...ओवर थ्रो न होता...तो रन तो और कम होते...
15.6: एक चौका ओवर थ्रा...तो अगली गेंद को पूरन ने कवर के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया...ओवर में दिए 12 रन..
14.6: हवा में भी गति बदल रहे हैं..तो पिच कराने के मामले में भी कुछ ऐसा करते दिखे चहल...विविधता ही तो ताकत है इस लेग स्पिर की..खासतौर पर लंबाई और गति से छेड़छाड़ करने के मामले में !! दिए सिर्फ 2 रन...अगला ओवर बिश्नोई लेकर आए हैं..
रोहित छोटे-छोटे ब्रेक में बॉलिंग करा रहे हैं..अब वेंकटेश के बाद चहल को फिर से बुला लिया है..बढ़िया कप्तानी
13.6: इस ओवर की 5वीं गेंद और शॉर्टपिच को नहीं सभाल सके अकील..पुल करने की कोशिश में खड़ी हो गयी गेंद..चाहर ने खुद ही दौड़ कर लपक लिया...हालांकि ओवर में 13 रन दिए...पर विकेट बड़ी बात है..
इस बार अकील का पुल हवा में गया...चाहर ने खुद ही लपक लिया अपनी ही गेंद पर....
13.2: आमतौर पर स्लोअर अच्छी फेंकते हैं..दो प्वाइंट रहे...एक तो जगह दे दी..और दूसरा अकील ने अच्छी तरह पढ़ लिया..और बैट स्विंग की गति लेट और धीमी कर दी....सामने से छक्का
14वां ओवर रोहित ने थमा दिया है चाहर को...शुरुआत में प्रभावी नहीं दिखे..गेंदों में हल्की से लापरवाही भरी एप्रोच रही.....अब देखते हैं कि क्या करते हैं..
12.6: लेफ्टी अकील हुसैन बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे...बीच में एक वाइड फेंकी बिश्नोई ने...लेकिन इसके अलावा तो सभी ठीक था...रन दिए ओवर में तीन...2 विकेट चटकाने के बाद कॉन्फिडेंस चरम पर है..
वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी पर आए हैं..यह काम कर सकता है...शैली अलग है...
10.6: बहुत ही बढ़िया ओवर...5वीं गेंद पर घुटना टेकर रोवमैन पोवल ने छक्का जड़ने की कोशिश की जरूर..लेकिन लांग-ऑन के पार नहीं पहुंचा सकें..गेंद सीधा वेंकटेश अय्यर के हाथों में जा समायी..रोहित का दिया गया ब्रेक काम कर गया...ओवर में 2 विकेट..क्या बात..क्या बात..!
पावेल को भी चलता कर दिया बिश्नोई ने...
10.2: एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील..सामने पकड़े गए हैं रोस्टन चेज...रिव्यू के लिए तीसरे अंपायर की शरण में..मुश्किल ही बचेंगे क्योंकि गेंद एकदम सीधी है...आधा पैर बाहर निकला है...भाग्य ही बचा सकता है! नहीं बचा सका! आउट करार दिए गए...अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पहला विकेट बिश्नओई को...बनाए 4 रन
11वां ओवर लेकर बिश्नोई आए हैं..ब्रेक के साथ..दूसरे छोर से..उम्मीद कर सकते हैं कि अब थोड़े सहज होंगे..
9.6: ओवर में 7 रन और..विंडीज 2 विकेट पर 71 रन ...गति तेज कर रहे हैं दोनों बल्लेबाज..अच्छी पोजीशन विंडीज की
9.6: इस बार हर्षल राउंड का विकेट आए...जगह मिली पूरन को लेग साइट पर..बैट स्विंग एक वृत्त बनाता है...अर्द्धवृत्त..और स्कवॉयर लेग से चौका
लगातार दूसरा ओवर नहीं कराया बिश्नोई से..शायद दूसरे छोर से लायने की तैयारी..हर्षल पटेल आए हैं...
8.6: विंडीज के बल्लेबाज फ्रंटफुट पर आते ही नहीं..निकोलस खड़े रहे...चहल की गेंद लेगसाइड पर..खासी जगह थी डीप स्कवॉ़यर लेग के ऊपर से टांगने के लिए. छक्का...ओवर में दिए 8 रन...समीकरण बिगड़ गया ओवर का..
7.6: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला ओवर...पब्लिक भी नहीं..फिर भी थोड़े घबराए हुए...थोड़ा अतिरिक्त प्रयास..नतीजा ओवर में तीन वाइड...रन दिए 4...तीन वाइड के!
आठवां ओवर बिश्नोई को...अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पहला ओवर..लेग स्पिनर गेंदबाजी करते हैं..टाइट गेंदबाजी करते हैं..
6.5: मायर्स को पिछली गेंद सीधी फेंकी थी..अगली भी वैसी ही..घुटना टेकर लपेटने की कोशिश..एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील..आउट करार दिए गए...रिव्यू की शरण ली...और वहां से भी नहीं बच सके...बनाए 31 रन
6.1: पहली ही गेंद को सामने टांग दिया निकोल ने सीधा...गेंद लांग-ऑफ पर रवि बिश्नोई के हाथ में...लपके गए..लेकिन कैच लपकने के बाद बाउंड्री से पैर छू गया बिश्नोई का....छक्का
5.5: यह तो विचित्र अंदाज था..थोड़ा ऑफ साइड में आकर उड़ाने की कोशिश..गेंद किनारा लेकर बाउंड्री के पार..
5.3: मायर्स को उठती हुई गेंदें भा रही हैं...लंबाई उनकी खासी है..टांग उठाते हैं और बस टांग भर देते हैं..कुछ ऐसा ही किया...फाइनल लेग से चौका
पावर-प्ले का आखिरी लेकर आए हैं हर्षल पटेल...मतलब पावर-प्ले से स्पिनर पूरी तरह दूर
4.4: स्लोअर-वन भुवी का हथियार नहीं है...और अगर इस पर भी अंटे पर देती बल्लेबाज को, तो हाल ऐसा ही होगा...कवर ड्राइव करके भेज दिया बाउंड्री के पार..चौका
4.2: ईडेन की इस पिच पर पर बल्लेबाजों को पुल और शॉर्टआर्म पुल करने के लिए खासा समय मिल रा है..और भुवी ने छोटी फेंकी, तो मायर्स ने चौका जड़ दिया...और अगली पर बाल-बाल बाउंड्री छूने से बच गयी गेंद..छोटी गेंद नहीं चलेगी..!
3.5: शायद इसलिए हैदराबाद ने निकोलस को दस करोड़ से ज्यादा दिए हैं..थोड़ी जगह मिल गयी पूरन को पुल करने के लए..और मिडऑन के ऊपर से चाहर को भेज दिया है..:छक्का
2.4: भुवी की छोटी गेंद...मार्यस के पास खासा समय था...मिडविकेट के ऊपर से शॉर्टआर्म पुल..चौके के लिए
1.6: चाहर की थोड़ी ज्यादा उत्साहित शुरुआत ..सीम और स्विंग नहीं दिख रही....और आखिरी गेंद पर चौका भी खा गए लेफ्टी मायर्स के हाथों...ओवर में रन दिए 8
0.6: भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में विकेट उड़ा दिया...पांचवीं गेंद पर ब्रैंडन किंग डबल माइंड में दिखाई पड़े..न आगे..न पीछे...शॉट की टाइमिंग बिगड़ी..और प्वाइंट पर सूर्यकुमार यादव के हाथों में चली गयी गेंद...रन बनाए 4
1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. निकोलस पूरन (कप्तान) 5. रोवमैन पोवेल 6. रोस्टन चेज 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. ओडेन स्मिथ 9. अकील होसेन 10. फैबियन एलेन 10. शेल्डन कॉट्रेल
1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. दीपक चाहर 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. रवि बिश्नोई 11. युजवेंद्र चहल
भारत ने टॉस जीत लिया है..और पहले गेंदबाजी करने का फैसला..दो स्पिनरों के साथ उतर रहा है भारत. चहल भी इलेवन में हैं, तो रवि बिश्नोई भी...
नमस्कार..दोस्तों आप सभी का स्वागत है...अब से कुछ ही देर बाद कोलकाता में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा...दोनों टीमें ही स्टेडियम के लिए निकल चुकी हैं...आप जुड़ जाइए हमारे साथ..