USA vs IND Live Streaming, T20 WC 2024: जानिए भारत में कब और किस समय देख पाएंगे लाइव मैच, कहां होगा Live Streaming

United States vs India Live Streaming, न्यूयॉर्क में भारत और यूएसए के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है. अमेरिका की टीम ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स को चौंकाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs USA Live Streaming

India vs USA T20 World Cup: भारत और यूएसए के बीच मैच आज न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. दोनों टीमों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. यूएसए ने पाकिस्तान और कनाडा को हराने में सफलता हासिल की है तो वहीं भारत ने पाकिस्तान औऱ आयरलैंड को हराया है. सुपर 8 में पहुंचने के लिए दोनों टीमें काफी करीब है. भारत और यूएसए के बीच मैच में जो भी टीम आज जीतेगी वह सीधे सुपर 8 में पहुंच जाएगा. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार यूएसए और भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यूएसए की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय मूल के हैं. 

India vs USA T20 World Cup 2024 भारत में कब और कहां देख पाएंगे लाइव (India vs USA T20 World Cup 2024 Live Streaming Details)

Advertisement

India vs USA के बीच T20 World Cup 2024 मैच कहाँ खेला जाएगा?

भारत और यूएसए के बीच मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

India vs USA के बीच T20 World Cup 2024 मैच कब खेला जाएगा?

12 जून को दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. न्यूय़ॉर्क में मैच होगा. 

भारत में India vs USAके बीच T20 World Cup 2024 मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?

स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलीकास्ट फैन्स देख सकते हैं .

India vs USA के बीच  T20 World Cup 2024 मैच किस समय शुरू होगा?

भारत में India vs USA के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से देख पाएंगे. टॉस 7.30 बजे होगा. 

India vs USA के बीच T20 World Cup 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी

India vs USA के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप (Disney+ Hotstar) पर किया जाएगा. 

USA अमेरिका: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Featured Video Of The Day
PAK में समुद्र से आग बरसाएगा भारत, Indian Navy को मिलेगी ये घातक मशीन | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article