India vs Sri Lanka: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli eyes Sachin Tendulkar's record:   भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच गुवाहटी में खेला जाना है. इस वनडे सीरीज के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli)b के पास सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

Advertisement
Read Time: 24 mins
V

Virat Kohli eyes Sachin Tendulkar's record: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच गुवाहटी में खेला जाना है. इस वनडे सीरीज के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli)b के पास सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, अपने घर पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) के पास हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में भारत में खेलते हुए कुल 20 शतक लगाए हैं. वहीं, वर्तमान में विराट कोहली ने भारत में कुल 19 शतक लगाने में सफलता पाई है. यानि वनडे सीरीज के दौरान यदि कोहली 2 शतक लगाने में सफल रहे तो सचिन के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वहीं, एक शतक लगाने के बाद वो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

घर में सबसे ज्यादा ODI शतक
सचिन तेंदुलकर - 164 वनडे मैचों में 20
विराट कोहली - 101 वनडे में 19
हाशिम अमला - 69 वनडे में 14

बता दें कि 2019 के बाद से कोहली भारत में एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली का आखिरी शतक भारत में साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था. अब इस सीरीज में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली भारत में 3 साल बाद शतक लगा पाएंगे. 

Advertisement

इसके अलावा कोहली यदि एक शतक लगा पाते हैं तो वो श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय कोहली और सचिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक (8) लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

भारत Vs श्रीलंका वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली - 47 मैचों में 8
सचिन तेंदुलकर - 84 मैचों में 8
सनथ जयसूर्या - 89 मैचों में 7
गौतम गंभीर - 37 मैचों में 6
रोहित शर्मा - 46 मैचों में 6
कुमार संगकारा - 76 मैचों में 6

Advertisement

यही नहीं श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान यदि कोहली 180 रन बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में आ जाएंगे. इस समय कोहली ने 12471 रन 265 वनडे में बनाए हैं. 

Advertisement

वनडे में सर्वाधिक रन 
सचिन तेंदुलकर - 463 वनडे मैचों में 18426 रन
कुमार संगकारा - 404 वनडे मैचों में 14234 रन
रिकी पोंटिंग - 375 वनडे मैचों में 13704 रन
सनथ जयसूर्या - 445 वनडे मैचों में 134300 रन
महेला जयवर्धने - 448 वनडेमैचों में 12650 रन
विराट कोहली - 265 वनडे मैचों में 12471 रन

ये भी पढ़े- 

टी-20 फॉर्मेट छोड़ने को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा, जानिए 

मिशेल स्टार्क ने भारत दौरे को लेकर दिया यह बयान, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Modi Cabinet ने One Nation, One Election पर लगाई मुहर, कितना व्यावहारिक फैसला?
Topics mentioned in this article