भारत-श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम बदला, नजर दौड़ा लें नए शेड्यूल पर

इन सभी मैचों के आयोजन लखनऊ, धर्मशाला, मोहाली और बेंगलुरू में होगा. पहले टी20 की मेजबानी लखनऊ करेगा,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बीसीसीआई का लोगो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विंडीज के बाद श्रीलंका आएगी भारत दौरे पर
  • पहले खेले जाएंगे तीन टी20 मुकाबले
  • फिर खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

आईपीएल नीलामी के बाद टीम इंडिया बुधवार से मेहमान विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरी खेलने के लिए तैयार हैं. और इस सीरीज के बाद श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आएगी. मेहमान टीम पहले तीन टी20 खेलेगी, जिसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहले मूल कार्यक्रम के हिसाब से से चुनिंदा ही स्थानों पर मैच खेले जाने थे, तो वहीं टेस्ट और टी20 सीरीज के आगे-पीछे का भी मामला था. बहरहाल अब आयोजन स्थलों की संख्या बढ़ दी गयी है. अब जबकि कोविड-19 सिमट रहा है, तो बीसीसीआई भी चाहता है कि देश के ज्यादा से ज्यादा सेंटरों पर मैच आयोजित हों. 

पिता मोची हैं, बेटे ने हिम्मत नहीं हारी, कौन है रमेश कुमार, जिसे KKR ने 20 लाख में ख़रीदा?

इन सभी मैचों के आयोजन लखनऊ, धर्मशाला, मोहाली और बेंगलुरू में होगा. पहले टी20 की मेजबानी लखनऊ करेगा, जबकि दो बाकी मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. चलिए बदले हुएशेड्यूल पर नजर दौड़ा लें: 

पहले जमकर पैसा बरसा, अब मैक्सवेल भारतीय दुल्हन से ब्याह रचाने जा रहे, छप गए कार्ड

 तारीख               मैच                  स्थल
 फरवरी 24      पहला टी20      लखनऊ
 फरवरी 26       दूसरा टी20     धर्मशाला
 फरवरी 27        तीसरा टी20     धर्मशाला
4-8 मार्च           पहला टेस्ट       मोहाली
12-16 मार्च        दूसरा टेस्ट      बेंगलुरू

तो अभी से नोट कर लें. और यह भी कि आखिरी टेस्ट मैच डे-नाइट खेला जाएगा. फिलहाल विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज देखने की तैयारी करें. 

Advertisement

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात की धरती से PM मोदी का ट्रंप को जवाब, कह डाली ये बात