भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

टॉस गंवाकर गेंदबाज़ी करने मैदान पर आई भारतीय टीम ने शुरुआत से ही शानदार गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया था और पॉवर प्ले में ही मेहमान टीम के तीन टॉप बल्लेबाजों का विकेट भी निकाल लिया था| लेकिन उसके बाद अंत के कुछ ओवरों में ढीली गेंदबाज़ी के कारण मेहमान टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच गई!! इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें आवेश खान ने 2 विकेट निकालकर दिया| जबकि हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम किस अंदाज़ में इस 147 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतारते है| जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज़ की पूरी कोशिश होगी कि 146 स्कोर को डिफेंड करते हुए सीरीज़ में 2-1 से समाप्त किया जाए|

लेकिन एक छोर से श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (74) नाबाद ने अंत तक शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआत में जब टीम को एक साझेदारी की ज़रुरत थी तो चमिका करुणारत्ने (12) नाबाद के साथ मिलकर पहले सिंगल डबल करते रहे तो बीच-बीच में सही समय पर बाउंड्री भी लगाया जिसके कारण 86 रनों की ज़बर्दस्त अर्धशतकीय साझेदारी हुई| जिसके कारण श्रीलंकाई टीम 146 रनों तक पहुँच पाई|

हालाँकि उसके बाद भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने संभलकर नहीं खेला और अभी टीम का स्कोर 11 रनों तक ही गया था कि चरित असलंका (4) ने भी टीम का साथ छोर दिया और आवेश खान का शिकार हो गए| जिसके विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और जेनिथ लियानागे 9 रनों पर आउट हो गए तो दिनेश चंडीमल (25) ने भी कुछ देर क्रीज़ में समय बिताकर हर्षल को अपना विकेट दे बैठे|

लाजवाब गेंदबाज़ी भारतीय टीम के द्वारा देखने को मिली!!! तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम शुरुआत में बैकफुट पर नज़र आई कप्तान दासुन शनाका के द्वारा खेली गई 74 रनों की बेमिसाल अर्धशतकीय पारी के दम पर मेहमान टीम ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई शनाका की सेना को पहले ही ओवर में दनुष्का गुणथिलका शून्य के रूप में पहला बड़ा झटका लगा| जिसके बाद अगले ही ओवर में दुसरे सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसानका (1) ने भी कुछ ख़ास नहीं किया और पवेलियन की ओर चलते बने|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल इ साथ हुई ओवर की समाप्ति| शॉर्टपिच गेंद से बल्लेबाज़ को चौंकाया, बल्लेबाज़ बीट हुए और लेग अम्पायर की तरफ देखा लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा| ईस के साथ श्रीलंका की पारी 146 रनों पर हुई समाप्त यानी भारत को जीत के लिए 147 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा|

19.5 ओवर (4 रन) चौका! भाग्य का साथ मिला शनाका को यहाँ पर| पटकी हुई गेंद, पुल लगाने गए, गति से बीट हुए, ग्लव्स से लगकर कीपर के ऊपर से फाइन लेग की दिशा में निकल गई बॉल चार रनों के लिए|

19.4 ओवर (0 रन) इस बार छोटी गेंद से बल्लेबाज़ को परेशान किया|

19.3 ओवर (2 रन) इस बार भी फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर के दाएं ओर से दो भाग लिए|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का! फुल टॉस गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| काफी महंगे पड़ रहे हैं कप्तान शनाका भारत के लिए|

19.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन बीट हो गए|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| इस 19वें ओवर से 19 रन आये हैं| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया|

18.5 ओवर (2 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, जड़ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला, फील्डर के आगे से एक ही रन मिला| ओह यहाँ पर एक ओवर थ्रो भी हुआ यानी एक की जगह दो रन बन गए| बैक अप की ज़रुरत थी यहाँ पर लेकिन मिला नहीं|

18.5 ओवर (1 रन) वाइड! वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

18.4 ओवर (1 रन) इस बार आउट साइड ऑफ़ डाली गेंद, स्लाइस किया उसे थर्ड मैन की तरफ, सिराज ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिला|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का! शॉट!! कड़क सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| लो फुल टॉस पर कभी धोनी को ऐसे शॉट्स लगाते हुए देखा था और आज इन्हें| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड! आउट साइड ऑफ़!! अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री| इस बार कवर्स फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

18.1 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ दसुन ने अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया| लगातार दो बेहतरीन पारियां| दबाव में आकर अपनी टीम को बाहर निकाला| फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ खेला| जडेजा और हूडा के बीच से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक और महंगे ओवर की हुई समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में हीव करते हुए एक रन हासिल किया| 115/5 श्रीलंका|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए शनाका| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

17.4 ओवर (4 रन) चौका! फ्लैट शॉट!! वन बाउंसर चौका!! इसी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई| आगे आकर लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला गया तेज़ शॉट जो फील्डर को बीट करते हुआ चार रनों के लिए निकल गया|

17.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में हीव तो किया लेकिन सिंगल ही मिल पाया|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| गेंदबाज़ और नॉन स्ट्राइकर एंड बल्लेबाज़ का टकराव भी हुआ लेकिन नुक्सान नहीं हुआ|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

16.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ सिराज के इस महंगे ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से दो रन हासिल किये|

16.5 ओवर (2 रन) बढ़िया यॉर्कर!! खोदकर मिड विकेट की दिशा में खेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे पूरा भी किया| इसी के साथ श्रीलंका के 100 रन भी पूरे हुए|

16.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और कड़क शॉट कवर्स की दिशा में खेला गया| गेंदबाज़ उन्हें विप दे रहे हैं जिसका वो पूरा फायदा उठाते हुए मौके पर चौका जड़ रहे हैं|

16.3 ओवर (0 रन) बढ़िया यॉर्कर!! फुल आउट साइड ऑफ़, बल्लेबाज़ उसे स्टीयर करने गए लेकिन बीट हो गए|

16.2 ओवर (4 रन) चौका! कड़क शॉट| शानदार कट शॉट चार रन के लिए, सर के पास गेंद को आने दिया, आँखों के सामने खेला गया शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| जहाँ से कप्तान ने पिछले मुकाबले में छोड़ा था वहीँ से अपनी बल्लेबाज़ी जारी रख रहे हैं|

16.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिला|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुश किया मिड ऑफ़ पर गेंद को और सिंगल हासिल किया|

15.5 ओवर (4 रन) बाई का चौका!! बढ़िया बाउंसर था, बल्लेबाज़ के साथ साथ कीपर भी उसे समझ नहीं पाए| संजू ने उछाल तो लगाई लेकिन गेंद को दस्तानों में नहीं लपक पाए और गेंद उनके दस्तानों से लगकर थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई| रोहित निराश दिखे यहाँ पर|

15.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

15.2 ओवर (1 रन) हवा में गेंद, मिड ऑन पर उलटा भागते हुए जड्डू ने एक भरसक प्रयास किया लेकिन बॉल को लपक नहीं पाए| अगर जड्डू इसे नहीं पकड़ पाए तो कोई नहीं पकड़ सकता था| छोटी गेंद पर पॉल लगाने गए थे और मिस टाइम कर बैठे थे|

15.1 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन बाल बाल बाख गए बल्लेबाज़ चमिका!! अगर रवी द्वारा पॉइंट से डायरेक्ट हिट लग जाती तो बल्लेबाज़ रन आउट हो जाते| पॉइंट पर खेलते ही रन भाग गए थे|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Salman Khan से Lawrence Bishnoi की दुश्मनी, बिश्नोई पंथ और काले हिरण की कहानी