श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

44.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर किंग कोहली के बल्ले से आती हुई!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर करार शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

44.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बाउंसर थी गेंद जिसपर चकमा खा गए विराट|

44.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बड़ा शॉट यहाँ पर कोहली के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद काफी दूर स्टैंड्स में जा गिरी छह रनों के लिए|

44.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! विराट के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

44.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

43.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

43.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

43.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! 100 मीटर दूर जाकर गिरी ये गेंद| हेलिकॉप्टर शॉट रन मशीन कोहली के बल्ले से निकलता हुआ| शॉट लगाने के बाद काफी खुश दिखाई दिए| कोहली के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! आगे आकर कोहली ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर विराट शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

43.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

43.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

43.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

42.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया!! जितनी भी तारीफ की जाए इस खिलाड़ी की उतनी ही शब्दों में कमी हो जाएगी!! श्रीलंकाई टीम के खिलाफ़ उनका आज 50वां एकदिवसीय मैच था जिसमे उन्होंने शतक लगाकर उसे और भी शानदार बना दिया!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया और जश्न मानाने लगे| दर्शकों में जोश भी आ गया उनके इस शतक के साथ|

ओह!! ये श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए अच्छे दृश्य नहीं हैं| मिड विकेट बाउंड्री पर चौका रोकने के चक्कर में बंडारा और जेफरी के बीच हुई टक्कर| दोनों के बीच टक्कर के दौरान एक दूसरे के घुटने आपिस में टकराए हैं| जेफरी तो कुछ ठीक लग रहे लेकिन बंडारा काफी अधिक दर्द में हैं| उनको स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर ले जाया जा रहा है| हम दुआ करते हैं कि वो ठीक हों| अब बाद में जेफरी के लिए भी स्ट्रेचर लाया गया है|

42.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ 99 रनों पर पहुँच गए हैं किंग कोहली!!! अपने शतक से बस 1 रनों की दूरी पर!! दो श्रीलंकाई खिलाड़ी यहाँ पर आपस में टकराते हुए दिखाई दिए!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| दो फील्डर गेंद को पकड़ने भागकर आये और एक दूसरे में टकरा गए| गेंद दोनों के बीच से निकलते हुए सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| फ़िजियो इसी बीच मैदान पर आते हुए दिखाई दिए|

42.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया, एक रन हो गया|

42.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक न लिया|

42.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

42.1 ओवर (4 रन) चौका!!! अय्यर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर बॉल सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| फील्डर भागे ज़रूर लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|

41.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ वानिंदु हसरंगा के एक और विकेटलेस स्पेल की हुई समाप्ति!!! इस पूरी वनडे सीरीज़ में हसरंगा के हाथ एक भी विकेट नहीं लग सकी!! बैक फुट से गेंद को अय्यर ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|

41.5 ओवर (1 रन) सिंगल!१ कोहली अब शतक से बस 6 रन दूर है!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

41.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

41.3 ओवर (1 रन) आगे निकलकर अय्यर ने गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

41.2 ओवर (2 रन) बैक फुट से गेंद को अय्यर ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

41.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर अय्यर ने गेंद को खेला| रन नहीं हो सका|

40.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया| इसी बीच फील्डर से मिसफील्ड हुई और दूसरा रन भी कोहली ने भागकर ले लिया|

40.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

40.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

40.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

40.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर कोहली ने हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

40.1 ओवर (6 रन) किस्मत वाला छक्का यहाँ पर विराट को मिलता हुआ!!! कोहली के बल्ले से निकलता हुआ मिस टाइम शॉट यहाँ पर!! गेंदबाज़ की गति ने साथ दे दिया वरना ये एक आसान सा कैच हो सकता था| अब विराट अपने शतक से बस 12 रनों की दूरी पर हैं!! आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर चिप किया था| शॉट खेलते वक़्त बल्ला पूरी तरह से मुद गया था, फील्डर बाउंड्री लाइन से काफी आगे खड़े थे जिसके कारण बॉल उनके ऊपर से निकल गई और जा गिरी सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Voting से पहले मुश्किल में AAP | पहले Mahakumbh Amrit Snan में 3.50 Crore लोगों ने लगाई डुबकी