श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| पहली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद गेंदबाज़ ने अच्छी वापसी की है| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

34.5 ओवर (0 रन) इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को पंच किया गया लेकिन फील्डर ने अपने दायें ओर डाईव लगाकर उसे रोक दिया| कोई रन नहीं होगा|

34.4 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने उसपर डक किया और जाने दिया कीपर की तरफ| अच्छी सोच गेंदबाज़ द्वारा, कोई रन नहीं हुआ|

34.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

34.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

34.1 ओवर (4 रन) क़दमों का इस्तेमाल और चौका बटोर लिया! ये गेंद गैप में निकल गई कवर्स की ओर| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ से निकलकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|

33.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

33.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पहली ही गेंद पर खोला अपना खाता| इस बार कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|

33.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! कसुन राजिता ने 131 रनों की साझेदारी का अंत किया| 116 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी का हुआ अंत| कप्तान ने राजिता को जिस काम के लिए लाया था वो करके दिया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गिल क्रॉस बल्ले के साथ गेंद को खेलने गए| विकेट लाइन पर रखी गई गेंद जो पड़ने के बाद लो रही और वहीँ पर गिल को चकमा दे गई| बल्ले से मिस होने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प्स पर जाकर लग गई गेंद और बूम| अगर उछाल होती तो बल्ले पर आ जाती ये गेंद लेकिन लो बाउंस से चकमा खा गए| 226/2 भारत|

33.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद| ;लेग साइड से एक रन हासिल किया गया|

33.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

33.1 ओवर (1 रन) सिंगल, छोटी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 33 ओवर के बाद 224/1 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर शुभमन गिल और विराट कोहली ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| दोनों बल्लेबाजों के बीच 129 रनों की शतकीय साझेदारी पनपती हुई| ऐसे में श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका चाहेंगे कि जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ा जाए...

32.6 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद जिसे गिल ने मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 224/1 भारत, अभी भी यहाँ से 17 ओवर का खेल बाक़ी| कितना स्कोर बनेगा? फिलहाल मैदान पर ड्रिंक्स लाया गया है|

32.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| एक ही रन मिल पायेगा|

32.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

32.3 ओवर (0 रन) छोटी गेंद!! पुल लगाने गए विराट लेकिन गति से चकमा खा गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

32.2 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! गिल द्वारा ऑफ़ ड्राइव किया गया जहाँ से एक रन ही मिल पायेगा|

32.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए विराट ने कवर्स की तरफ गेंद को खेला| डीप से एक ही रन मिल पाया|

31.6 ओवर (4 रन) एक और चौका गिल के खाते में जाता हुआ! साधारण ये गेंद, बैकफुट पर जाकर ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई| 220/1 भारत|

31.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

31.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार विराट ने खोला अपना हाथ और बाउंड्री जड़ दी|  बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

31.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन पूरा किया|

31.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर गिल के बल्ले से आती हुई!! फुल टॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

31.1 ओवर (4 रन) चौका! पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप था काफी बड़ा वहां पर जिसकी वजह से चौका मिल गया|

30.6 ओवर (1 रन) ये लीजिये, इस सिंगल के साथ अब गिल का शतक पूरा हुआ| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया| दर्शकों ने खड़े होकर उनके इस शतक का अभिवादन किया| कोहली ने जाकर बधाई दी| बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को मुकाबले में काफी ऊपर ला दिया है|

30.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इसी के साथ विराट कोहली का पचास रन पूरा हो गया| कमाल की बल्लेबाज़ी इस दिग्गज द्वारा| ड्रेसिंग रूम से तालियाँ बजती हुई| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

30.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! ऑफ़ साइड पर सिंगल के लिए कोहली पुश करना चाहते थे लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ निकल गई गेंद जहाँ से चौका मिल गया| 49 पर पहुंचे विराट|

30.3 ओवर (1 रन) इस सिंगल के साथ गिल 99 के स्कोर पर पहुंचे| लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

30.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

30.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! पॉइंट की दिशा में खेला गया कट शॉट जहाँ से एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Indian Navy को सौंपे INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि