29.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल ले लिया गया| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
29.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
29.3 ओवर (1 रन) एक और बार छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया गया और एक रन हासिल कर लिया गया|
29.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला, इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
29.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
28.6 ओवर (6 रन) छक्का! महज़ चिप किया था गिल ने और अपनी टाइमिंग से मैक्सिमम हासिल किया| पैर निकालकर ही हवा में गेंद को खेल दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए| शतक के काफी पास हैं अब गिल|
28.5 ओवर (4 रन) चौका! क़दमों का इस्तेमाल!! लॉन्ग ऑफ़ पर बड़ा शॉट खेलने गए| गेंदबाज़ ने अपनी लाइन बदली और बाहरी किनारा लेने में कामयाब हुए लेकिन स्लिप के खाली स्थान से थर्ड मैन बाउंड्री के पार चली गई गेंद|
28.4 ओवर (1 रन) इस बार विराट ने सामने की तरफ शॉट खेला और एक रन बटोरा|
28.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
28.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
28.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद!! कोहली ने इसे मिड विकेट की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
27.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हसरंगा का एक सस्ता ओवर हुआ समाप्त| इस बार भी मिड ऑन की दिशा में खेला और रन पूरा कर लिया|
27.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिल जायेगा| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
27.4 ओवर (1 रन) ओह!! राउंड आर्म एक्शन से डाली गई ये गेंद| विराट ने इसे ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन बटोर लिया|
27.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल जाएगा| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
27.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
27.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ लेग स्पिन गेंद, गिल ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|
26.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
26.5 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
26.4 ओवर (1 रन) इस बार फ्रंट फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
26.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑन फील्डर द्वारा| सीधे बलेल से सामने की दिशा में खेला था गेंद को जहाँ से एक ही रन मिला|
26.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल!! सामने की तरफ शॉट खेलने गए लेकिन बल्ला मुड़ गया| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|
कोहली के हेलमेट में कुछ तकलीफ आई है, उसे ठीक किया जा रहा है| इसी बीच दोनों बल्लेबाज़ ड्रिंक्स लेते हुए यहाँ पर| थोड़ा देर के लिए खेल रुका हुआ है...
26.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
25.6 ओवर (0 रन) अपनी ही गेंद पर बढ़िया फील्डिंग बोलर द्वारा| अपने दाहिने तरफ डाईव लगाकर गेंद को रोका| हाथों से लगने के बाद फाइन लेग की तरफ उछलकर गई गेंद| अंत में कोहली रन चाहते थे लेकिन गिल ने मना कर दिया| आगे की इस गेंद पर सीधे बल्ले से खेला गया था|
25.5 ओवर (0 रन) इस बार लेग स्पिन गेंद| कोहली ने उसे ड्राइव कर दिया कवर्स की तरफ| गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हुआ|
25.4 ओवर (1 रन) इस बार गुगली गेंद को पढ़ लिया और मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिला|
25.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर लिया गया मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए|
25.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
25.1 ओवर (0 रन) एक बार फिर से लो रही गेंद| गिल ने बड़े अच्छे से उसे मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
29.6 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला एक रन के लिए|