भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

44.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

44.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

44.3 ओवर (4 रन) चौका! टफ चांस था लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर विराट के पास लेकिन उसे लपक नहीं पाए| आगे की तरफ डाईव लगाकर उसे लपकने गए लेकिन बॉल हाथों में आकर निकल गई| क्सिमत पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ देती हुई| बड़े शॉट के लिए गए थे दसुन और चौका हासिल कर लिया|

44.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी दूसरे बल्लेबाज़ द्वारा लेकिन कप्तान ने मना कर दिया|

44.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर जाकर गेंद को स्वीप करने गए लेकिन सफल नहीं हुए|

43.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

43.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

43.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई| अच्छा टेक विकेट कीपर राहुल द्वारा किया गया|

43.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए|

43.3 ओवर (4 रन) एक और चौका कप्तान के बल्ले से निकलता हुआ! इस बार ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

43.2 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|

43.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

42.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

42.5 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट कवर्स फील्डर रोहित के पास से निकल गई| ऐसा लगा कि रोहित के आगे गिर गई ये गेंद| गैप में गई और सिंगल मिल गया| पैर निकालकर इस गेंद को पुश कर दिया था, भाग्यशाली रहे कि फील्डर के हाथों में नहीं गई गेंद|

42.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

42.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

42.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

42.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ कप्तान शनाका ने अपना चौथा एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया| अपना बेहतरीन फॉर्म बरकरार रखते हुए| अकेले अपनी टीम के लिए इस रन चेज़ में लड़ते नज़र आ रहे हैं| ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से सामने की तरफ पुश किया और दो भाग लिया|

41.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते हैं शनाका|

41.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

41.4 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| पैरों पर डाली गई गेंद पर पिक अप शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|

41.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

41.2 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री आ गई है| इस बार बोलर के सर के ऊपर से हवा में गेंद को चिप किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

41.1 ओवर (4 रन) चौका! कमाल का कैच का प्रयास था रोहित के द्वारा लेकिन हाथों में आकर निकल गई गेंद| प्रयास के 10 में से 10 अंक| हाथों से लगने के बाद गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| ऊपर डाली गई गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मारा था जिसपर रोहित उल्टा भागते हुए गेंद तक गए थे|

40.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

40.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

40.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉट!!! चौका मिलेगा!! कप्तान हार नहीं मान रहे हैं यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

40.3 ओवर (1 रन) ऊपर दालिगाई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में ड्राइव कर दिया| सिंगल ही मिल पायेगा|

40.2 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

40.1 ओवर (0 रन) रूम बनाकर बड़े शॉट के लये गए लेकिन मिस टाइम हो गया| कोई रन नहीं आएगा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Airport यात्रियों के लिए बनेगा 'गेम चेंजर'! Jeet Adani ने बताया- अब सस्ता होगा हवाई सफर