भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

29.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

29.4 ओवर (0 रन) आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद सीधा नॉन स्ट्राइकर पर जा लगी| रन नहीं मिल सका|

29.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

29.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

29.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

28.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

28.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पाथुम निसंका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| ग्लव्स को लगकर गेंद फाइन लेग की ओर गई चार रनों के लिए|

28.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

28.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

28.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

28.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

27.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

27.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

27.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

27.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ श्रीलंका टीम का 150 रन पूरा हुआ!!! आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

27.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

27.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

26.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

26.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पाथुम निसंका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर कमाल का स्टे्ट ड्राइव किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

26.4 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं हो सका|

26.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

26.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

26.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

25.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|

25.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला और रन बटोर लिया|

25.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

25.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| पुश किया गेंद को ऑफ़ साइड पर और सिंगल हासिल किया|

25.2 ओवर (1 रन) समझदारी से एक सिंगल ले लिया गया| सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से रन का मौका बन गया|

25.1 ओवर (0 रन) टाईट लाइन की गेंद पर रक्षात्मक रुख अपनाते नज़र आये बल्लेबाज़| कोई रन नहीं होगा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है