भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

14.5 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

14.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| एक टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के पास, रन नहीं हुआ|

14.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

14.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

13.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड उमरान मलिक| 23 रन बनाकर असलंका लौट गए पवेलियन| लेग साइड पर एक बढ़िया जज कैच कीपर राहुल द्वारा लपका गया| गेंदबाज़ की गति की वजह से बल्ले के किनारे को लगकर कीपर तक कैरी कर गई गेंद| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया था लेकिन गति से चकमा खाए| कीपर तक गया कैच जिसे लपका गया| 64/3 श्रीलंका|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

13.5 ओवर (0 रन) आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया| रन नहीं हो सका|

13.4 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा यहाँ पर| हलके हाथों से कवर्स की तरफ पुश करते हुए दो रन बटोरे|

13.3 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

13.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को हलके हाथों से थर्ड मैन की तरफ खेला और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! क्वालिटी शॉट, गेंदबाज़ की गति का पूरा इस्तेमाल किया| सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

12.6 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर हुई है इस ओवर में गेंदबाजी| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिला|

12.5 ओवर (0 रन) शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को खेला| रन की मांग थी लेकिन फील्डर का एक तेज़ थ्रो आया और रन नहीं ले पाए बल्लेबाज़| कीपर उसे रोक नहीं पाए और अच्छा बैक अप रोहित द्वारा देखने को मिला|

12.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

12.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद पर बैकफुट पर जाकर फाइन लेग की तरफ खेला| एक रन का मौका बन गया|

12.2 ओवर (1 रन) पहला रन इस ओवर से आता हुआ| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

यूजी चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

11.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया| रोहित ने अपने बाएँ ओर भागते हुए उसे रोका, एक ही रन मिला|

11.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

11.2 ओवर (0 रन) एक और गति भरी गेंद| बल्लेबाज़ ने आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.1 ओवर (0 रन) तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

10.6 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया|

10.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर आती हुई वाइड के रूप में|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कैच ड्रॉप भी यहाँ पर होता हुआ!!! चरिथ असलंका को मिला जीवनदान!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर उमरान ने वहां पर कैच करने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन में जा गिरी और टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

10.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चरिथ असलंका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा मिड विकेट की ओर गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya