भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

4.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

4.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पाथुम निसंका के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

कुसल मेंडिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

भारत को जिस तरह की तलाश थी वो मिल गई...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड मोहम्मद सिराज| 19 रनों पर सिराज ने दिया श्रीलंका को पहला झटका| मिड ऑफ़ पर हार्दिक का एक आसान सा कैच| महज़ 5 के स्कोर पर अविष्का लौट गए पवेलियन| विकेट लाइन पर ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर क्रॉस बल्ले से शॉट खेला| बीच बल्ले पर ना लगकर टॉप एज ले गई गेंद और मिड ऑफ़ की तरफ हवा में खिल गई जहाँ से कैच का मौका बन गया| 19/1 श्रीलंका|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से बाहर की तरफ निकली गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से छोड़ा| रन का मौका नहीं बन पाया|

3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार भी गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

2.6 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हुआ|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बेहतरीन फील्डिंग कवर्स फील्डर द्वारा| निश्चित ही अपनी टीम के लिए एक चौका बचाया| कवर्स की दिशा में खेला गेंद को जिसे फील्डर ने डाईव लगाकर रोक दिया|

2.4 ओवर (1 रन) इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

2.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| बाउंड्री में ही रन्स बटोरते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़|

2.2 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद और रन यहाँ पर आता हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आती गेंद को डिफेंड करने गए लेकिन स्विंग से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

1.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.3 ओवर (4 रन) तीसरा चौका इस पारी में आता हुआ! ऑफ़ स्टम्प पर गेंद को खेला, दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर पंच किया और चौका बटोर लिया|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को कट करने गए लेकिन बल्ले से संपर्क अच्छा नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|

1.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कोई रन नहीं होगा|

दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज आये हैं गेंद लेकर...

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| अच्छा टेक राहुल द्वारा| 8/0 श्रीलंका|

0.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.4 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री इस पहले ओवर से आती हुई!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

0.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन इनस्विंगर!! बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करती हुई कीपर की तरफ गई| राहुल ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर उसे रोक दिया| कोई रन नहीं होगा|

0.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| एक बढ़िया शॉट अप पर रहकर खेला गया| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) स्विन्गिंग डेलिवरी!! स्टम्प की लाइन पर रखी| बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरी दुनिया को दिया संदेश, कहा- Operation Sindoor ही भारत का New Normal है