IND vs SA 2nd T20I : दूसरे टी20 में भारत को मिली मात, सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आए मेजबान

India vs South Africa, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 में भारत को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs South Africa, 2nd T20I:
नई दिल्ली:

पहले मुकाबले में मेजबानों को 61 रन से रौंदने के बाद टीम सूर्यकुमार रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में अच्छी-खासी पकड़ बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-1 से हार गई. इसी के साथ ही चार मैचोें की सीरीज में मेजबान शुरुआती मैच हारने के बाद अब 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका इस मैच में 125 के स्कोेर का पीछा कर रही थी, लेकिन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का ऐसा कहर टूटा कि मेजबानों का स्कोर देखते ही देखते 7 विकेट पर 86 रन होे गया. इसमें से 5 विकेट चक्रवर्ती ने चटकाए. लेकिन जब मेजबानों को आखिरी 4  ओवरों में जीत के लिए 37 रन बनाने थे, तब भारतीय गेंदबाजों खासकर अर्शदीप ने खासा अनुभव होने के बावजूद बहुत ही ज्यादा निराश करते हुए वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर पानी फेर दिया. यहां से एक छोर पर ट्रिस्टियन स्टब्बस ने (नाबाद 47 रन, 41 गेंद, 7 चौके) ने खराब गेंदबाजी को भुनाते हुए पूरा फायदा उठाया और अच्छे स्ट्रोक लगाए. नतीजा यह रहा कि भारत को आठवां विकेट नसीब नहीं हो सका. और दक्षिण अफ्रीका ने एक ओवर और तीन विकेट बाकी रहते हुए 7 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. निचले क्रम में गेराल्ड कोएट्जी (नाबाद 19 रन, 9 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) ने भी अच्छा सहारा दिया. इससे वरुण चक्रवर्ती के "पंजे" पर पानी फिर गया.

इससे पहले पहली पाली में भारत न्योता पाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर सिर्फ 124 रन ही बना सका. इस बार टॉस जीतकर पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही और दूसरा ओवर पूरा होने से पहले ही पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन (0) और अभिषेक शर्मा (4)  दोनों ही पवेलियन लौट गए. कप्तान सूर्यकुमार (4) का बल्ला भी नहीं बोला, तो इनके बाद आने वाले तिलक वर्मा (20) और अक्षर पटेल (27) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. स्टार रिंकू सिंह (9) भी फायदा नहीं उठा सके. वो तो भला हो एक छोर पर हार्दिक पांड्या (नाबाद 39 रन) का, जो टीम इंडिया को सौ के पार पहुंचाते हुए 124 तक ले गए.

स्करोबोर्ड

दूसरे मैच में भी मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दूसर मैच में भारत ने अपनी इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

भारत: 1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 2. संजू सैमसन 3. अभिषेक शर्मा 4. तिलक वर्मा 5. हार्दिक पांड्या 6. रिंकू सिंह 7. अक्षर पटेल 8. अर्शदीप सिंह 9. रवि बिश्नोई 10. वरुण चक्रवर्ती 11. आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका: 1. एडन मार्करम (कप्तान) 2. रयान रिकेल्टन 3.रीज़ा हेंड्रिक्स 4. ट्रिस्टन स्टब्स 5. हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर) 6. डेविड मिलर 7. मार्को येन्सन 8. एंडिले सिमलेन 9. गेराल्ड कोएटजी 10. केशव महाराज 11. नकाबायोमज़ी पीटर 

South Africa vs India, 2nd T20I  Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
Tonk Slap Case: थप्पड़ कांड के बाद देर रात बवाल, जानें अब कैसा है माहौल