9.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गैगेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की और खेलकर एक रन हासिल किया|
9.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
9.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
9.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! टर्न हुई अश्विन की ये पहली गेंद!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.6 ओवर (0 रन) गजब की बाउंसर!! बल्लेबाज़ को इसका कुछ अता पता नहीं चला| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मिलर को धराशाई कर दिया| कमाल की गेंदबाजी इस बार हार्दिक द्वारा| 35/3, पूरी तरह से बैकफुट पर है दक्षिण अफ्रीका|
8.5 ओवर (0 रन) रन आउट का बड़ा मौका लेकिन चूक गए रोहित शर्मा!! अगर डायरेक्ट हिट होती तो बल्लेबाज़ एडन पवेलियन की ओर जाते हुए नज़र आते!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने का मन बनाया| दूसरे एंड से बल्लेबाज़ काफी आगे की ओर भागकर आ गए थे लेकिन तभी मिलर ने रन लेने से मना किया| रोहित ने गेंद को पकड़कर गेंदबाज़ी एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| उसके बाद बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुँचाया| कोई रन नहीं हुआ ना कोई नुकसान यहाँ पर|
8.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
8.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
8.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
7.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर सीधा थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|
7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
7.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| दबाव पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम पर होगा| कमाल की गेंदबाजी टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजों द्वारा की जा रही है| वाकई में ये मुकाबला गेंदबाजों का ही रहा है अभी तक|
7.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
7.2 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
7.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से इनस्विंग हुई और अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
6.6 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
6.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एडन मार्करम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
6.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
6.2 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
6.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 24/3 अफ्रीका, लक्ष्य से अभी भी 110 रन दूर| एक जुझारू भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर प्रोटियाज़ टीम के बल्लेबाजों द्वारा| भारत के गेंदबाजों ने पूरी तरह से अभी तक उन्हें बांधकर रखा है खासकर सलामी जोड़ी को वापिस भेजते हुए| अभी भी अफ्रीकी टीम के पास काफी बल्लेबाज़ बचे पड़े हैं इसलिए अब यहाँ से मुकाबला कांटे का होने वाला है|
5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शमी के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| कोई रन नहीं हुआ|
5.5 ओवर (0 रन) टाईट लाइन!! पड़कर तेज़ी से अंदर आई और मिलर उसे डिफेंड नहीं कर पाए| बॉल सीधा जाकर उनके थाई पर जा अलगी| दर्द में नज़र आ रहे किलर मिलर|
किलर मिलर अगले बल्लेबाज़...
5.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! अफ़्रीकी टीम को लगा तीसरा झटका!!! टेम्बा बवुमा 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप्स के काफी बाहर जाकर लैप शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को लगकर सीधा कीपर के बाँए ओर हवा में गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में कैच को चेक करने के बाद आउट करार दिया| 24/3 दक्षिण अफ्रीका|
5.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
5.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
9.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 40/3 दक्षिण अफ्रीका, जीत के लिए 60 गेंदों पर 94 रनों की दरकार|