भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का! टॉप एज लेकर निकल गई ये गेंद|

4.5 ओवर (0 रन) शानदार आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बवुमा पूरी तरह से जूझते हुए नज़र आये|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| बड़ा शॉट अभी भी नहीं आता हुआ|

4.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आई बाउंड्री!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| पैड्स को लगते हुए गैप में गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

4.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

4.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर गेंद!! लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे| लीडिंग एज लेकर पॉइंट की तरफ गई गेंद लेकिन एक टप्पा खाने के बाद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं बन सका| 4 के बाद 13/2 दक्षिण अफ्रीका|

3.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं होगा|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शॉट!! अच्छा प्लेसमेंट एडन द्वारा| हवा में छलांग लगाते हुए कट किया इस गेंद को और गैप ढून्ढ लिया| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए और चौका मिल गया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कवर्स की तरफ शॉट खेलने गए लेकिन स्विंग से चकमा खा गए| कोई रन नहीं होगा|

3.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ बॉल!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ भुवि के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पिछली ओवर में दो विकेट गिरी थी इस वजह से इस ओवर में बल्लेबाजों को बांधकर रखना ज़रूरी था और भुवि ने इस ओवर में वही काम भी किया| दबाव अब पूरी तरह से अफ्रीकी बल्लेबाजों पर|

2.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

2.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

2.3 ओवर (0 रन) एक और आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ को अपनी आउट स्विंग से चकमा दे दिया| कट लगाने गए थे लेकिन संपर्क नहीं हुआ|

2.2 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) एक और बेहतरीन गेंद| डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति|

1.5 ओवर (0 रन) शानदार आउटस्विंगर!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ मार्करम ने खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई फुल बॉल को बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

अगले बल्लेबाज़ मार्करम होंगे...

1.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! दूसरा झटका यहाँ पर अफ़्रीकी टीम को लगता हुआ!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट| राइली रूसो बिना खाता खोले हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की और आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| कीपर से बात करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पयार का फ़ैसला| 3/2 दक्षिण अफ्रीका|

1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

राइली रूसो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड अर्शदीप सिंह| शुरूआती झटका दक्षिण अफ्रीका को लगता हुआ| अर्शदीप यु ब्यूटी!! कमाल का चल रहा है उनका ये वर्ल्ड कप| एक बार फिर से अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर बड़ी विकेट चटकाई| इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आज़म को पहली गेंद पर चलता किया था और आज डी कॉक को लपेट लिया| कमाल की आउटस्विंगर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| दूर से ही ड्राइव लगाने चले गए बल्लेबाज़ और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप में खड़े फील्डर राहुल ने पकड़ा कैच| 3/1 दक्षिण अफ्रीका|

दूसरे एंड से गेंद लेकर अर्शदीप सिंह आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 1 ओवर के बाद 3 बिना किसी नुकसान के अफ्रीका|

0.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ बवुमा ने अपना खाता खोला!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ डी कॉक ने अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे | Top Headlines of the day