भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

आक्रामक प्रदर्शन टीम इंडिया के गेंदबाजों द्वारा आज देखने को मिला| इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें कुलदीप यादव ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| हालाँकि हमें आज भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला| जिसके कारण अफ़्रीकी टीम 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई| एक के बाद एक बड़े झटके से मेहमान टीम आज उभर ही नहीं पाई| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम 100 रनों के इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हुए सीरीज़ को अपने नाम कर लेती है? या फिर अफ़्रीकी टीम के गेंदबाज़ 99 रनों को डिफेंड करने के दौरान कोई करिश्मा दिखाते हैं? इन सभी सवालों के जबाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे|

जी हाँ महज़ 99 रनों पर ऑल आउट हुई मेहमान टीम!!! दक्षिण अफ्रीका ने भारत के ख़िलाफ़ वनडे मुकाबले में खेलते हुए सबसे कम टोटल बोर्ड पर खड़ा किया!! भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलवा| 8 विकट स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर हासिल की यहाँ पर| कुलदीप के आगे अफ़्रीकी टीम हुई ढेर| हेनरिक क्लासेन की एकमात्र 34 रनों की पारी के दम पर अफ़्रीकी टीम ने भारत के सामने 100 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मिलर की सेना ने शुरुआत उस तरह से नहीं की जैसा कि वो पिछले कुछ मुकाबलों से करती हुई आई थी| मात्र 43 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था| जिसके बाद हेनरिक क्लासेन (34) ने आकर कुछ देर क्रीज़ पर समय बिताया और रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| हालाँकि इन सबके बीच विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक करते हुए लगातार विकेट्स गिरते गए| वहीँ अंतिम में कुछ शॉट मार्को येन्सन (14) ने लगाया लेकिन वो भी बड़ा हिट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे और पूरी टीम 99 रनों पर ही सिमट गई|

27.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आवेश खान बोल्ड कुलदीप यादव| महज़ 99 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई अफ्रीका टीम| भारत के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में ये उनका सबसे छोटा स्कोर है| कमाल का स्पेल रहा कुलदीप यादव का यहाँ पर| इस विकेट के साथ उनके खाते में गई चौथी सफलता| भारत के सामने अब 100 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा गया है| ऊपर डाली गई गेंद जो टर्न हुई| बल्लेबाज़ ने उसपर स्वीप शॉट खेला स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| हवा में गई बॉल जहाँ सीमा रेखा के आगे खड़े फील्डर आवेश ने पकड़ा एक आसान सा कैच|

26.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| 27 ओवर के बाद 99/9 अफ्रीका|

26.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

26.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं मिला|

26.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

26.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

26.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए पॉइंट से चौका बटोरा|

25.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

25.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! हैट्रिक नहीं के सके यहाँ पर कुलदीप यादव!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

25.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! कुलदीप यादव ने गुगली पर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| हैट्रिक पर अब होंगे कुलदीप और अफ्रीका का आखिरी विकेट ही बचा है| राउंड द विकेट से बॉल डालने आये| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| गेंद वहां से टर्न हुई और बल्ले को पूरी तरह से बीट करती हुई ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| क्या कुलदीप को यहाँ पर हैट्रिक मिल पाएगी? 94/9 अफ्रीका|

एनरिक नॉर्तजे अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

25.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! एक और झटका यहाँ पर अफ़्रीकी टीम को लगता हुआ!!! पिछली गेंद पर रन आउट होते-होते बचे बल्लेबाज़ तो इस गेंद पर कुलदीप यादव ने अपना शिकार बना ही लिया| ब्योर्न फोर्टुइन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले में कोई ताल मेल नहीं हुआ| बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील की| अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 94/8 दक्षिण अफ्रीका|

25.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! सही समय पर बल्लेबाज़ ने खुद को क्रीज़ के अंदर पहुँचाया!! फील्डर द्वारा ख़राब थ्रो भी यहाँ पर देखने को मिला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए रन लेने भागे| मार्को ने रन लेने से मना किया| फोर्टुइन अपनी क्रीज़ की तरफ वापिस लौटे| फील्डर ईशान किशन ने कवर की ओर से भागकर गेंद को उठाया और कीपर के सर की ओर थ्रो किया| संजू ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब संजू ने स्टंप्स पर लगाई थी तो बल्लेबाज़ ने डाईव लगकर खुद को क्रीज़ में पहुंचा दिया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

25.1 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: 52 ट्रकों में भरकर मध्य प्रदेश जा रहे गोवंश को बॉर्डर पर रोका