19.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
मार्को येन्सन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए फेहलुकवायो यहाँ पर|कुलदीप यादव को उनके पहले ही ओवर में सफलता हाथ लग गई| इससे पहले लेग साइड पर स्वीप शॉट खेला था तो इस बार ऑफ़ साइड पर शॉट खेलने गए| ऑफ़ स्टम्प से टर्न होकर अंदर आई गुगली गेंद| पीछे जाकर कट शॉट लगाने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लिया और सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| अफ्रीका अब पूरी तरह से दबाव में आ चुकी है| 71/6 अफ्रीका|
19.3 ओवर (4 रन) चौका! आक्रामक बल्लेबाज़ी फेहलुकवायो द्वारा!! बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से चौका बटोरा|
19.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति!!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|
18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! वॉशिंगटन सुंदर ने आते ही अतिसुंदर काम कर दिया| इनफॉर्म बल्लेबाज़ किलर मिलर को महज़ 7 के स्कोर पर पवेलियन की राह चलता कर दिया| अफ्रीका की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है| सुंदर को मिली ये आज की उनकी दूसरी सफलता है| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई आर्म गेंद| पड़कर अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए लेकिन बल्ले को बीट करते हुए थोड़ा लो रही बॉल और सीधा ऑफ़ स्टम्प को जा लगी जहाँ से ऑफ़ स्टम्प की एक बेल गिरी| बल्लेबाज़ वहां पर खड़े रहे मानो उन्होंने इसे चेक करने को कहा| अम्पायर ने इसे बिग स्क्रीन पर चेक करते हुए पाया कि ये क्लीन बोल्ड है| 66/5 अफ्रीका|
एंडिले फेहलुकवायो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
18.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
18.4 ओवर (1 रन) बढ़िया स्क्वायर कट!! बैक फुट से गेंद को कट किया जहाँ से एक रन मिल गया|
18.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्पिन गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ|
18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.1 ओवर (4 रन) चौका! बैकफुट से खेला गया ये कड़क शॉट!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और गैप से चार रन हासिल किये|
18.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर टर्न होकर निकली गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
17.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.5 ओवर (4 रन) चौका!!! हेनरिक क्लासेन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने तुरंत रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग आउट साइड ऑफ़ और इम्पैक्ट भी बाहर था इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ़ स्टम्प से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी बॉल और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी थी| पैड्स से लगने के बाद स्लिप की ओर कैच भी गया जिसे धवन ने लपका और अपील कर दी| लेकिन अल्ट्रा एज ने भी साफ़ कर दिया कि एज नहीं लगा हुआ था|
17.2 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
17.1 ओवर (4 रन) चौका! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| हालांकि गब्बर ने इसका चेज़ किया लेकिन फिर से रोक नहीं पाए| गेंद ये रेस जीत गई|
16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ| 49/4 अफ्रीका|
16.5 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो सका|
16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
16.3 ओवर (4 रन) चौका! मिसफील्ड हुई मिड ऑन पर सिराज द्वारा और एक की जगह चार रन का मौका बन गया| गब्बर ने गेंद को चेज़ ज़रूर किया लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए| गुड लेंथ बॉल को सामने की तरफ पंच किया गया था जहाँ फील्डर से एक बड़ी चूक हो गई| ना ही गब्बर खुश दिखे यहाँ और ना ही ठाकुर|
16.2 ओवर (0 रन) अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| कोई रन नहीं होगा|
16.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ खेला| एक ही रन का मौका बन सका|
15.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
15.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ डेविड मिलर ने अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
15.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
15.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड शाहबाज अहमद| 9 रन बनाकर मार्करम लौटे पवेलियन| शाहबाज के हाथ लगी आज की पहली सफलता| शानदार स्पिन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए बल्लेबाज़ को अपनी टर्न से चारो खाने चित कर दिया| मिडिल स्टम्प पर डाली गई जो टप्पा खाकर बाहर की तरफ टर्न हुई| बल्लेबाज़ ने उसे ऑफ़ साइड पर पुश करना चाहा लेकिन टर्न होने की वजह से बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर कीपर के दस्तानों की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद जहाँ संजू द्वारा एक शार्प कैच पकड़ा गया| 43/4 अफ्रीका|
15.2 ओवर (1 रन) एक और बार बैकफुट से खेला गया शॉट| पॉइंट की दिशा में खेलते हुए रन हासिल किया|
15.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से इस गेंद को सामने की तरफ खेला जिसे बोलर ने रोक दिया| कोई रन नहीं|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|