भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर करते हुए केएल राहुल!!! लगातार बाउंड्री की तलाश कर रहे हैं और उन्हें चौका मिल भी रहा है!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|

4.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक करते हुए कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

4.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

4.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर ड्राइव यहाँ पर रोहित शर्मा के बल्ले से देखने को मिला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल, चार रनों के लिए|

4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर राहुल ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन ले लिया|

4.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|

3.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! रोहित ने भी जड़ दिया यहाँ पर बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर घेरे के अंदर था, गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| बड़ा ओवर भारत के लिए आता हुआ|

3.3 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट राहुल के द्वारा लगाया गया!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर पंच कर दिया| एक बड़ा गैप मिला और गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार केएल राहुल के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| इस तरह का शॉट सिर्फ इन्हें और स्काई को लगाते हुए देखा गया है| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर संपर्क| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| नीचे वाले हाथ का अधिक प्रयोग इस शॉट में किया जाता है राहुल द्वारा जिसकी वेअजः से दूरी हासिल होती है|

2.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

2.4 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! रोहित के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! धीमी डाली की गेंद पर आगे आकर रोहित ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

2.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की बॉल पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑन की ओर पुश किया| एक टप्पा खाकर बॉल फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

चेंज ऑफ़ बोलर!! लुंगी एनगिडी को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! अब राहुल को मिला यहाँ पर किस्मत का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री पर निकल गई जहाँ से चौका बटोरा| 2 के बाद 15/0 भारत|

1.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स से लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में एक रन लिया|

1.4 ओवर (0 रन) वाइड मांग रहे थे रोहित लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा लेकिन बल्ले को मिस करती हुई बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|

पिछली गेंद पर लैप शॉट लगाते समय रोहित को बाएँ हाथ पर लगी थी गेंद| फिजियो मैदान पर आते हुए, स्प्रे किया जा रहा है| उम्मीद करते हैं कि उन्हें अधिक चोट ना आई हो..

1.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ रोहित ने अपना खाता खोला!!! भाग्यशाली रहे यहाँ पर रोहित शर्मा!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा ग्लव्स को लगकर स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच रोहित की ऊँगलियों में चोट लग गई है|

1.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? वेन पार्नेल को सौंपी गई है गेंद...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा| ये है रबाडा की लाइन और लेंथ|

0.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! रूम बनाकर खेलना चाहा| अंत में फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पहली गेंद पर चौका खाने के बाद बोलर द्वारा अच्छी वापसी!! इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! केएल राहुल ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से पंच किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| आत्मविश्वास इस शॉट से राहुल को मिला होगा|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और केएल राहुल के कन्धों पर होगा| वहीँ दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर कगिसो रबाडा तैयार...

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), राईली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोकिया, लुंगी एनगिडी

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| टॉस आपके पक्ष में नहीं होता इसलिए अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाना होगा| आगे कहा कि जब हम देश के इस कोने में आते हैं तो ह्यूमिडिटी काफी रहती है| ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है| हमने दक्षिण अफ्रीका को यहाँ कभी नहीं हराया है और हम उसी अनुसार अपने प्लान बनाकर आये हैं| परिस्थिति कैसी होगी उसका अंदाजा तो नहीं है इसलिए हमें शुरुआत में सम्भलकर खेलना होगा| जाते-जाते रोहित ने बताया कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| पिच नई है और यहाँ पर बाद में ड्यू भी पड़ने वाली है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का फ़ैसला किया है| जाते-जाते बवुमा ने कहा कि हमने आज के मुकाबले में बस एक ही बदलाव किया है, शम्सी की जगह एनगिडी आये हैं|

टॉस – दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

Featured Video Of The Day
CM Rekha का Holi पर दिल्लीवालों के लिए संदेश, Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने भी खेली होली