भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 10 के बाद 55/2 भारत, लक्ष्य से 224 रन दूर|

9.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

9.4 ओवर (2 रन) शानदार पंच शॉट कवर्स की तरफ| फील्डर ने अपने दाहिने ओर फुल लेंथ डाईव लगाते हुए हाफ स्टॉप किया| चौका बचाया| उनसे दूर गई गेंद जहाँ से दो रनों का मौका मिल गया|

9.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

9.2 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को डिफेंड किया और बल्ले से लगने के बाद स्टम्प्स के पास से निकली गेंद कीपर की तरफ| भाग्यशाली रहे कि विकटों से नहीं टकराई बॉल|

9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 50 रन पूरा हुआ!! श्रेयस आयर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर अय्यर ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड कगिसो रबाडा| एक शानदार रिफ्लेक्स कैच अपनी ही गेंद पर रबाडा द्वारा लपका गया| गिल की 28 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| इस बार ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ पुश किया| हवा में रही गेंद और गेंदबाज़ ने अपने आगे की ओर झुकते हुए कैच को दोनों हाथों से लपक लिया| कितनी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे गिल लेकिन अब उन्हें वापिस जाना होगा| 48/2 भारत, लक्ष्य से 231 रन दूर|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.3 ओवर (4 रन) चौका! ये तो किशन की क्लास है| एक खूबसूरत स्क्वायर ड्राइव| दो खिलाडियों के बीच से गैप ढूंडा और चार रन अपने खाते में डाला| अच्छी बात ये हैं कि दोनों ही बल्लेबाज़ आगे रहकर गेंदों को खेल रहे हैं ना कि बैकफुट पर जाकर|

8.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! आज तो गिल अलग ही लय में हैं!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद को ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

7.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

7.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका| टाईट लाइन पर रखते हुए नज़र आ रहे हैं वेन|

7.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन नहीं हुआ|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.1 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| आज तो इस बल्लेबाज़ की टाइमिंग देखकर काफी मज़ा मिल रहा है|

6.6 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन कीपर तक कैरी नहीं कर पाई और डी कॉक के आगे गिर गई| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़| आउटस्विंगर गेंद को डिफेंड करने गए थे लेकिन स्विंग से चकमा खाए और बल्ले का किनारा लग गया जिसके बाद कीपर की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

6.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

6.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका! शानदार टाइमिंग के साथ गिल ने एक और बाउंड्री हासिल की है| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये|

6.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

ईशान किशन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! वेन पार्नेल ने दिलाया अपनी टीम को ब्रेक थ्रू| 13 रन बनाकर शिखर धवन लौटे पवेलियन| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद पर आगे आकर गब्बर शॉट लगाने गए| उतनी उछाल नहीं मिल पायी जितनी बल्लेबाज़ ने सोचा था| बल्ले और पैड्स के बीच से निकलते हुए सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई बॉल| धवन काफी निराश दिखाई दिए वहां पर| 28/1 भारत, लक्ष्य से 251 रन दूर|

5.5 ओवर (1 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| मिड ऑन पर गेंद को पुश किया, एक ही रन हासिल हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

5.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

5.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं बन पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch पहुंचे Rahul Gandhi, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, बच्चों पर लुटाया प्यार