दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई फोर्टुइन के एक सफल ओवर की समाप्ति| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं बन पाया|

34.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ संजू का खाता खुला| बैक फुट से गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

34.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला शॉट| गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं मिलेगा|

संजू सैमसन होंगे अगले बल्लेबाज़, 93 गेंदों पर 70 रनों की दरकार...

34.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा सबसे बड़ा झटका!!! 161 रनों की अहम साझेदारी का हुआ अंत!!! ईशान किशन 93 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ईशान अपने शतक से बस 7 रन दूर रह गए!! ब्योर्न फोर्टुइन के हाथ लगी पहली विकेट| कप्तान केशव के द्वारा किया गया गेंदबाज़ी में बदलाव ने दिखाया कमाल| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट हवा में खेला| गेंद और बल्ले के बीच इतना बेहतर ताल मेल नहीं हो सका की गेंद स्टैंड्स तक का सफ़र तय कर पाती| हवा में गई बॉल फील्डर रीजा हेंड्रिक्स लेग साइड बाउंड्री पर मौजूद थे| जिन्होंने गेंद को अंतिम समय तक देखा और कैच लपक लिया| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने का मनाया जश्न| 209/3 भारत, जीत से 70 रन दूर|

34.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

34.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

33.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| भारत को जीत के लिए 71 रनों की दरकार|

33.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

33.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! ईशान किशन अपने शतक से अब बस 8 रनों की दूरी पर हैं!!! एक और बड़ा शॉट लगाया दिया यहाँ पर!! लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां पर मौजूद तो थे लेकिन गेंद उसके ऊपर से निकाल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

33.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

33.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

33.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

32.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर धीमी आई और ईशान ने इसी बीच बल्ले को तेज़ी से घुमाया| बॉल और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| गेंद सीधा ईशान के हाथ की कोहनी पर जा लगी| रन नहीं हुआ| कुछ दर्द में नज़र आ रहे हैं ईशान यहाँ पर|

32.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! ईशान किशन को 86 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! बाल बाल यहाँ पर बचे बल्लेबाज़!!! अफ़्रीकी टीम के हाथ से निकलता हुआ बड़ा मौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंद हवा में गई सीधा रबाडा के दाँए ओर| रबाडा ने गेंद को अपनी ओर आता हुआ देखा तो कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाज़ ने ली रहात की साँस यहाँ पर|

32.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

32.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

32.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

32.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

31.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

31.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

31.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और मैक्सिमम यहाँ पर ईशान के बल्ले से आता हुआ!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

31.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार बड़ा शॉट ईशान के बल्ले से आता हुआ!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर ईशान ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर बॉल मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

31.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ईशान किशन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

31.1 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

30.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

30.5 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को अय्यर ने पुश किया| रबाडा ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं हुआ|

30.4 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

30.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

30.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

30.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bomb Threat: CRPF Schools को Bomb से उड़ाने की धमकी के मेल को किया HOAX डिक्लेयर