दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल और इसी के साथ एक महंगे ओवर की समाप्ति हुई| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 177/2 भारत, लक्ष्य से 102 रन दूर|

29.5 ओवर (1 रन) दो बौन्दरी के बाद अब चतुराई भरा सिंगल ले लिया गया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

29.4 ओवर (4 रन) एक और चौका! गेंदबाज़ पर पूरी तरह से दबाव बनाते हुए श्रेयस| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| फील्डर को बीट करती हुई बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| भारत के लिए बहुमूल्य रन्स आते हुए|

29.3 ओवर (4 रन) चौका! इस बार मिड ऑफ़ फील्डर इस शॉट को नहीं रोक पायेंगे| उनसे काफी दूर शॉट को खेला| जैसे ही आगे डाली गई थी गेंद उसपर अय्यर ने कड़क ड्रिव कर दिया और टीम के लिए महत्वपूर्ण चार रन्स बटोर लिए|

29.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद इस ओवर से आता हुआ| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका| टाईट गेंदबाजी वेन द्वारा जारी|

29.1 ओवर (0 रन) इस बार फुल लेंथ गेंद पर कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका| फील्डर वहां तैनात|

28.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति जहाँ 11 रन आये| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

28.5 ओवर (2 रन) स्लोवर बाउंसर!! टेनिस बॉल शॉट खेला मिड ऑन फील्डर के ऊपर से और नो मेंस लैंड में जाकर गिरी बॉल| फील्डर द्वारा चेज़ किया गया लेकिन दो रन से नहीं रोक पाए|

28.4 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ अय्यर ने इस गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से एक रन भागकर चुरा लिया|

28.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हुआ|

28.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

28.1 ओवर (2 रन) बड़ा शॉट नहीं लगा पाए इस गेंद पर| उछाल भरी गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर उसके पीछे आये, दो रन ही मिल सका|

28.1 ओवर (5 रन) नो बॉल और चौका! छोटी गेंद तो किशन की ताक़त है| पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| सोने पर सुहागा किशन के लिए|

27.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति जहाँ महज़ दो ही रन आये| इस गेंद को ऑन साइड पर किशन ने खेला और रन बटोर लिया| लक्ष्य से अब 123 रन दूर भारत|

27.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

27.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|

27.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ अय्यर ने मना कर दिया| सही समय पर क्रीज़ में किशन ने की है वापसी|

27.2 ओवर (0 रन) इस बार शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर वहां तैनात, रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

27.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

26.6 ओवर (6 रन) छक्का! बड़े शॉट के लिए आगे आये और गेंद को अपना निशाना बनाया| संपर्क इतना बेहतरीन कि बॉल सीधा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के काफी पीछे जाकर गिरी छह रनों के लिए| समय समय पर बड़े शॉट्स लगाकर रन रेट को ऊपर नहीं जाने दे रहे हैं किशन| इसी के साथ भारत का 150 रन भी पूरा हो गया|

26.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई| कमाल की बल्लेबाज़ी इस जोड़ी से देखने को मिली है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| भारत के लिए ये एक अच्छी बात है|

26.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

26.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| फील्डर के आगे से इस रान रन चुरा लिया|

26.2 ओवर (1 रन) ऊपर रखी गई गेंद को ड्राइव कर दिया गैप में ऑफ़ साइड पर और तेज़ी से रन भाग लिया|

26.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया जा रहा है| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

25.6 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हो सका|

25.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

25.4 ओवर (4 रन) चौका! ये लीजिये इस बाउंड्री के साथ अय्यर का भी अर्धशतक पूरा हो गया| लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| टीम इंडिया को कुछ इसी तरह की पारी की दरकार थी और वो यहाँ पर इन दोनों से मिली है|

25.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ किशन का तीसरा एक दिवसीय अर्शधतक यहाँ पर पूरा होता हुआ| क्या कमाल की पारी अपनी टीम के लिए खेलते हुए| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियां बजती दिखी|

25.2 ओवर (0 रन) तेज़ गति से इस बार डाली गई गेंद| कवर्स की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं|

25.1 ओवर (1 रन) फुल बॉल को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल कर लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bahraich Violence Bulldozer Action: Supreme Court का आदेश, कल तक नहीं चलेगा बुलडोजर