भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

29.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

29.4 ओवर (4 रन) चौका! शानदार ऑफ ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ लेकिन फील्डर से वहां पर मिसफील्ड हो गई जिसकी बदौलत चौका बटोरा|

29.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

29.3 ओवर (3 रन) वाइड और साथ में बाई का दो और रन आ गया| लेग स्टम्प लाइन से टर्न होकर और बाहर निकली गेंद| कीपर से काफी दूर रही और फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से दो रन भी मिल गया|

29.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

29.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब अफ्रीका के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस कर रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ़ स्टम्प से टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी बॉल और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी थी|

28.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला गेंद को और एक रन हासिल किया| 66 गेंदों पर 114 रनों की दरकार है|

28.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

28.4 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ उसपर शॉट नहीं लगा पाए| कीपर ने उसे एक बाउंस पर रोका|

28.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

28.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

28.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

28.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आया|

27.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

27.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

27.4 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|

27.3 ओवर (1 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल गया|

27.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| स्क्वायर लेग की दिशा में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

27.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|

26.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शार्दूल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए चौका हासिल किया|

26.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

शार्दूल ठाकुर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

26.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट कगिसो रबाडा बोल्ड लुंगी एनगिडी| 67 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 50 रन बनाकर अय्यर लौटे पवेलियन| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से मारने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई मिड ऑन फील्डर की तरफ जहाँ एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 118/5 भारत, लक्ष्य से 132 रन दूर|

26.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

26.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

26.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|

25.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

25.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

25.4 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं और तेज़ी से सीमा रेखा को पार कर गई|

25.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

25.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

25.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे कवर्स की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top News March 14: FIR Against Sisodia, Satyendar Jain | Tamil Nadu Replaces Rupee Symbol