SA vs IND: बुधवार से शुरू हो रही है वनडे श्रृंखला, यहां पढ़ें इस प्रारूप में अबतक कैसी रही है दोनों टीमों की भिड़ंत

भारत और अफ्रीका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का कल से आगाज हो रहा है. क्रिकेट के इस प्रारूप में अबतक दोनों टीमों की 84 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पार्ल:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के गम को भुलाते हुए भारतीय टीम (Indian Team) अब मेजबान टीम के साथ खेले जानें वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए तैयार है. वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आगामी बुधवार से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे मैदान में उतरेंगी. वनडे श्रृंखला के शुरू होने से पहले बात करें इस प्रारूप में दोनों टीमों की अबतक कैसी भिड़ंत रही है तो वह इस प्रकार है-  

भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे प्रारूप में भिड़ंत:

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक 84 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान अफ्रीकी टीम का इस प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. दरअसल अफ्रीकी टीम को वनडे प्रारूप में अबतक जहां 46 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. वहीं टीम इंडिया को 35 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. 

SA vs IND 1st ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

वनडे प्रारूप के अलावा इन दोनों टीमों की क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में भी कई बार आमना-सामना हो चूका है, जो इस प्रकार है- 

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट प्रारूप में भिड़ंत:

रेड बॉल क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अबतक 42 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. दरअसल अफ्रीकी टीम को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ जहां 17 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं भारतीय टीम को अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस प्रारूप में अबतक 15 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है. इसके अलावा 10 मुकाबले ड्रा हुए हैं. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका की T20I प्रारूप में भिड़ंत:

वनडे और टेस्ट क्रिकेट के अलावा भारत और अफ्रीका की टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20I क्रिकेट में 15 बार आमने-सामने हुई है. इस प्रारूप में भारतीय टीम का पलड़ा अफ्रीकी टीम के खिलाफ अबतक भारी रहा है. दरअसल टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ जहां नौ मुकाबलों में सफलता हासिल की है. वहीं अफ्रीकी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ छह मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article