
IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच की शुरुआत से पहले हुई बारिश के कारण मुकाबला 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ और भारतीय पारी में 3.3 ओवर के खेल के बाद दोबारा बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा.भारत ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 28 रन बना लिए थे. 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही थी तो वहीं दूसरी ओर आखिरी के दो मैच में भारत ने कमाल की वापसी करते हुए 2 मैच जीते थे. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है.
भारत प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
साउथ अफ्रीकी प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे