India Vs South Africa 2nd ODI: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

IND vs SA: भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 211 रन पर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में एक विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
India Vs South Africa: सीरीज 1-1 से बराबर पर

India vs South Africa:  सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी की नाबाद 119 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मैच में मंगलवार को यहां भारत को 45 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली. मैन ऑफ द मैच जोरजी ने 122 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाने के साथ पहले विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स (52) के साथ 167 गेंद में 130 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रासी वैन डेर डुसेन (36) के साथ 83 गेंद में 76 रन की साझेदारी करने के बाद छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. रीजा हेंड्रिक्स को पारी की शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 81 गेंद की पारी में सात चौके लगाये. डुसेन ने 51 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 211 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था जबकि श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा. सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और कप्तान लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने  भारत को 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट कर दिया. सुदर्शन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए, जबकि राहुल ने 64 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े.

श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट की आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए नानद्रे बर्गर ने तीन जबकि ब्यूरेन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए रीजा हेंड्रिक्स और जोरजी ने पारी की शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ सतर्क शुरुआत की. रीजा को जीवनदान भी मिला जब स्लिप में रुतुराज गायकवाड़ ने उनका आसान कैच टपका दिया.

Advertisement

बायें हाथ के बल्लेबाज जोरजी ने हालांकि मुकेश कुमार और अर्शदीप के खिलाफ चौके लगाकर दबाव को दूर रखा. जोरजी ने 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये कुलदीप यादव के खिलाफ चौका और फिर उनके अगले ओवर में छक्का जड़ कर इस गेंदबाज को अपना लाइन लेंथ पकड़ने का मौका नहीं दिया. उन्होंने 18वें ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ चौका लगाकर 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

रीजा हेंड्रिक्स ने 21वें ओवर में कुलदीप पर चौका और जोरजी ने छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया. उन्होंने 24वें ओवर में आवेश खान के खिलाफ हैट्रिक चौका जड़ने के बाद अर्शदीप के खिलाफ दो रन लेकर 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. भारतीय टीम को आखिरकार 28 वें ओवर में पहली सफलता मिली. अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में हेंड्रिक्स गेंद को मुकेश की हाथों में खेल बैठे.

Advertisement

डुसेन ने क्रीज पर आते ही मुकेश के खिलाफ चौका तो वही जोरजी ने इस ओवर में चौका और छक्का लगाकर 17 रन बटोरे. डुसेन ने इसके बाद अर्शदीप के खिलाफ दो चौके लगाकर आक्रामक तेवर जारी रखा. जोरजी ने 37वें ओवर तिलक वर्मा के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद दो रन लेकर 109 गेंद में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने कुलदीप के खिलाफ अपनी पारी का पांचवां छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. एक अन्य कामचलाऊ गेंदबाज रिंकू सिंह ने अपनी दूसरी ही गेंद पर डुसेन को विकेट के पीछे सैमसन के हाथों कैच कराया लेकिन जोरजी ने सुदर्शन पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही. रुतुराज ने पारी की पहली गेंद पर बर्गर के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर पगबाधा हो गये. बर्गर और लिजाड विलियम्स ने शुरुआती ओवरों में सुदर्शन और तिलक (30 गेंद में 10 रन) को परेशान किया लेकिन दोनों ने शुरुआती पावरप्ले में संभल कर बल्लेबाजी की. सुदर्शन ने इस दौरान कुछ शानदार चौके लगाये. तिलक हालांकि 12वें ओवर में बर्गर का दूसरा शिकार बने.

सुदर्शन ने महाराज के खिलाफ मैच का पहला छक्का लगाया और फिर 20वें ओवर में एक रन के साथ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने वाले राहुल ने वियान मुलडर के खिलाफ लगातार गेंदों पर पुल शॉट खेलकर चौके जड़े. उन्होंने इसके बाद विलियम्स (49 रन पर एक विकेट) और एडेन मार्कराम ( 28 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौके लगाये और 24वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. विलियम्स ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर सुदर्शन को आउट कर तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी को तोड़ा.

संजू सैमसन (12) एक बार फिर मौके को भुनाने में नाकाम रहे. राहुल ने महाराज के खिलाफ चौका और फिर तीन रन दौड़ कर 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. पदार्पण कर रहे रिंकू (16) ने इसी ओवर में छक्का लगाया जिससे टीम ने 35वें ओवर से 16 रन बटोरे. बर्गर ने इसके बाद राहुल को अपना तीसरा शिकार बनाया तो वहीं महाराज की गेंद पर रिंकू स्टंप हो गये. भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट पर 169 रन हो गया. महाराज ने इसके बाद कुलदीप यादव (एक) और मार्कराम ने अक्षर पटेल (सात) को आउट किया. आवेश खान (नौ) और अर्शदीप सिंह (18) ने इसके बाद एक-एक छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 210 रन के आगे पहुंचाया.

South Africa vs India, 2nd ODI - Live Cricket Score, Commentary



Featured Video Of The Day
UP By Election: Akhilesh Yadav का दावा, Survey जो कहता है वैसा नहीं होता है