बारिश के कारण लंबे ब्रेक के बाद सोमवार को जारी Asia Cup 2023 में बहुतप्रतीक्षित मुकाबला तो शुरू हुआ, लेकिन इसी के साथ ही पाकिस्ता के लिए एक बुरी खबर भी आई है. उसके स्टार और सबसे तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ भारत के खिलाफ अपने कोटे के आधे ओवर नहीं फेंके पाएंगे. हैरिस चोटिल हो गए हैं. हालांकि उनकी चोट की प्रकृति अभी पूरी तरह से स्प्ट नहीं है. रविवार को हैरिस (Haris Rauf) ने कोटे के पांच ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 27 रन खर्च किए थे. ऐसे में उनके बचे हुए पांच ओवरों को बहुत ही ज्यादा अहम माना जा रहा था. खासकर दूसरे स्पेल या स्लॉग ओवरों में हैरिस (Haris Rauf becomes injured) बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं.
PCB ने जारी बयान में कहा कि हैरिस रऊफ भारत के खिलाफ सुपुर-4 राउंड के मुकाबले में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. हैरिस कमरे के पिछले दाएं हिस्से में असहज महसूस कर रहे हैं. उनका स्कैन किया गया है, जिसमें चोट की जगह सूजन बायी गई है. अहतियातन हैरिस से आगे मैच में गेंदबाजी न कराने का फैसला किया गया है. अब जब World Cup 2023 नजदीक है, तो हम जोखिम नहीं लेना चाहते
एशिया कप से हो सकते हैं बाहर
वैसे खबरें ऐसी भी हैं कि हैरिस एशिया कप के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं क्योंकि पीसीबी उन्हें लेकर कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि अब हैरिस के बचे हुए पांच ओवर कौन गेंदबाज फेंकेगा, तो वहीं भारत इस मौके को कितना भुना पाएगा?