IND vs PAK: शेन वॉटसन ने भारत-पाक मैच को लेकर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता

Champions Trophy 2025, IND vs PAK Match Prediction: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर शेन वाटसन ने भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shane Watson Predicted the Winner of IND vs PAK in Champions Trophy 2025

India vs Pakistan match winner Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर शेन वॉट्सन ने अपनी राय दी और उस टीम के बारे में बात की है जो इस मैच को जीतने में सफल रह सकता है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बात करते हुए शेन वॉटसन ने उस टीम के बारे में बयान दिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बयान ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत-पाक मैच में भारतीय टीम को फेवरेट करार दिया है. शेन वॉटसन को लगता है कि इस मैच को भारतीय टीम जीत सकती है. 

भले ही पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है लेकिन यह टीम एक बेहतर टीम है. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका है कि फखर जमां टीम में नहीं हैं. जो टीम के लिए काफी नुकसानदायक बात है. लेकिन टीम के खिलाड़ियों को एक साथ बाहर आना होगा और भारत के खिलाफ मैच में अच्छा खेल दिखाना होगा. देखिए भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अच्छा खेल दिखाना होगा, टीम के कुछ खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाना होगा. बाबर आजम, रिजवान को मैच में आगे आकर अपना 100 फीसदी देना होगा. तेज गेंदबाजों को दिखाना होगा कि क्यों उन्हें फैन्स प्यार करते हैं."

Advertisement

शेन वॉटसन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " दूसरी ओर भारतीय टीम एक मजबूत टीम है, टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उनके बल्लेबाज रन बना रहे हैं. स्पिनर्स भी भारत के पास अच्छे हैं. ऐसे में मैं इस मैच में भारत को फेवरेट मानता हूं लेकिन मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान मैच में पूरा दम के साथ खेले."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है. वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. (IND vs PAK Head to Head in Champions Trophy )

Advertisement

संभावित भारतीय XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Advertisement

पाकिस्तान XI

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रउफ

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न
Topics mentioned in this article